पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, जिसका असर अब स्वास्थ्य विभाग पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सीएमओ कार्यालय समेत न्यूरिया अस्पताल को 48 घंटे के लिए सीज कर दिया गया है.
आपको बता दें जिले में नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्र मोहन चतुर्वेदी खुद कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए थे, जिससे पूरे सीएमओ ऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल सीएमओ ऑफिस में कार्यरत सभी क्लर्क और अधिकारियों को होम क्वारंटाइन करा दिया गया है. वहीं सीएमओ ऑफिस को 48 घंटे के लिए सीज कर दिया गया है. इतना ही नहीं न्यूरिया सामुदायिक अस्पताल में भी एक महिला एएनएम के पॉजिटिव मिलने के साथ ही उसके पोते में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. इसके बाद न्यूरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी 48 घंटे के लिए सीज कर दिया गया है.
बता दें कि जनपद में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ते हुए 173 तक पहुंच चुका है. जिसमें 44 एक्टिव केस हैं, जो कि अभी भी कोरोना वायरस से लगातार जंग लड़ रहे हैं. फिलहाल जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस के चलते किसी की भी मौत नहीं हुई है.