पीलीभीत: जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें पूरनपुर से बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के भतीजे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में युवक को पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया. उपचार शुरू होने के पहले ही युवक की मौत हो गई.
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के घुंघचाई चौकी क्षेत्र के रहने वाले सर्वेश कुमार उम्र 35 साल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर कर दिया गया. उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन भर्ती होने से पहले ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पूरनपुर विधायक का भतीजा है सर्वेश
मृतक सर्वेश पूरनपुर से बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान का भतीजा है. भतीजे सर्वेश की मौत की खबर सुनते ही भाजपा विधायक के परिवार में भी हड़कंप मच गया. सर्वेश पेशे से गैस एजेंसी पर कार्यरत है. सर्वेश की मौत के बाद उसकी पत्नी, बच्चे व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. विधायक बाबूराम पासवान भी गांव पहुंचे और दुख जताया.
बिना पोस्टमार्टम हुआ अंतिम संस्कार
बीजेपी से पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान के भतीजे सर्वेश की मौत के बाद जहां हड़कंप मचा हुआ है. मृतक सर्वेश के शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल सर्वेश के आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल पाया है. पूरनपुर सीओ योगेंद्र कुमार ने बताया कि पूरनपुर विधायक के भतीजे ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.