पीलीभीत: इंडो नेपाल बॉर्डर की सीमा को पार करते हुए नेपाल की शुक्ला फेंटा सेंचुरी से नेपाली हाथी पीलीभीत टाइगर रिजर्व तक पहुंच गए हैं. यहां टाइगर रिजर्व से सटे गांव में हाथी ग्रामीणों की फसलें उजाड़ने के साथ-साथ अब मकान व मचान को भी गिराने में लगे हैं, जिसे देख अब ग्रामीणों में भय का माहौल है.
दरअसल, एक लंबे अरसे से नेपाल की शुक्ला फेंटा सेंचुरी से कॉरीडोर के जरिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों तक नेपाली हाथी आते रहे हैं. क्योंकि, हाथियों की याददाश्त वंश के साथ आगे बढ़ती है ऐसे में अपने पूर्वजों की यादें ताजा करने के लिए एक बार फिर नेपाली हाथी बीते दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों तक पहुंचे. जहां पहुंच कर जंगलों से सटे गांवों में किसानों का इन हाथियों ने अच्छा खासा नुकसान किया है. जंगल किनारे खेतों में खड़ी गन्ने और धान की फसलें उजाड़ने के साथ-साथ अब फसलों की निगरानी के लिए बनाए गए मचान और मकान भी हाथियों के निशाने पर हैं.
बाघों के साथ-साथ हाथियों ने भी फैलाई दहशत, ग्रामीणों का जीना मुश्किल - nepali elephants spread panic
पीलीभीत जिले में हाथियों का कहर बढ़ता जा रहा है. मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सैजना गांव के रहने वाले किसान गिरीश की झोपड़ी को हाथियों हाथियों ने उत्पात मचाते हुए तहस-नहस कर दिया. झोपड़ी में रखा गया गृहस्ती का सामान भी तोड़ डाला. किसान ने बमुश्किल परिजनों के साथ जंगल की ओर भाग कर हाथियों से अपनी जान बचाई है.
पीलीभीत: इंडो नेपाल बॉर्डर की सीमा को पार करते हुए नेपाल की शुक्ला फेंटा सेंचुरी से नेपाली हाथी पीलीभीत टाइगर रिजर्व तक पहुंच गए हैं. यहां टाइगर रिजर्व से सटे गांव में हाथी ग्रामीणों की फसलें उजाड़ने के साथ-साथ अब मकान व मचान को भी गिराने में लगे हैं, जिसे देख अब ग्रामीणों में भय का माहौल है.
दरअसल, एक लंबे अरसे से नेपाल की शुक्ला फेंटा सेंचुरी से कॉरीडोर के जरिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों तक नेपाली हाथी आते रहे हैं. क्योंकि, हाथियों की याददाश्त वंश के साथ आगे बढ़ती है ऐसे में अपने पूर्वजों की यादें ताजा करने के लिए एक बार फिर नेपाली हाथी बीते दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों तक पहुंचे. जहां पहुंच कर जंगलों से सटे गांवों में किसानों का इन हाथियों ने अच्छा खासा नुकसान किया है. जंगल किनारे खेतों में खड़ी गन्ने और धान की फसलें उजाड़ने के साथ-साथ अब फसलों की निगरानी के लिए बनाए गए मचान और मकान भी हाथियों के निशाने पर हैं.