पीलीभीत: कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए निकले हैं. सिद्धू का काफिला पीलीभीत से लखीमपुर के लिए रवाना हो चुका है. काफिले में पंजाब पुलिस के साथ पीलीभीत पुलिस के कई आला अफसरों की गाड़ियां भी शामिल है जो लगातार सिद्धू के रूट को क्लियर कराते हुए आगे बढ़ रही हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार देर रात उत्तराखंड के बाजपुर में नाइट स्टे किया था. जहां से उसे दूर सितारगंज के रास्ते से पीलीभीत जिले की सीमा में दाखिल हुए थे. अमरिया पुलिस से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर नवजोत सिंह सिद्धू को रिसीव किया था और सीओ और एसडीएम समेत तमाम आला अफसरों की गाड़ी सिद्धू के काफिले को लेकर लगातार लखीमपुर की ओर बढ़ रही है.
मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे सिद्धू
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर पहुंचकर मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें सात्वंना देंगे. इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू घटनास्थल को भी देखने जा सकते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के आगमन को लेकर लखीमपुर जिले समेत पीलीभीत जिले में जिला प्रशासन ने तैयारियां कर रखी है. सिद्धू के रूट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
लखीमपुर की राजनीति में उबाल
नवजोत सिंह सिद्धू कोई पहले नेता नहीं है जो लखीमपुर जाने के लिए निकले हैं. इससे पहले भी विपक्षी पार्टियों के तमाम नेता लखीमपुर के लिए निकले थे. जहां जिला प्रशासन से नेताओं की झड़प भी हुई थी. आखिरकार दे नेताओं की झड़प भी हुई नवजोत सिंह सिद्धू को भी सहारनपुर जिले में पहले हिरासत में लिया गया था लेकिन शासन ने देर शाम नवजोत सिंह सिद्धू को लखीमपुर जाने की परमिशन दे दी थी.
इसे भी पढे़ं- नगर विकास मंत्री ने की मांग, कांग्रेस पार्टी करे नवजोत सिंह सिद्धू पर कार्रवाई