पीलीभीत: पूरनपुर कस्बे के मोहल्ला करीमगंज गौसिया में स्थित मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद मुस्लिमों ने तिरंगा यात्रा निकाली. यह यात्रा शेरपुर रेलवे क्रॉसिंग स्टेशन रोड व ब्लॉक रोड से होती हुई मोहल्ला खानकाह साबरी पहुंची. यहां मुस्लिमों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और देशभक्ति का संचार किया. मुस्लिमों ने एकजुटता का संदेश दिया.
तिरंगा यात्रा में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान भी शामिल हुए. इस दौरान मौलाना हाफिज नूर ने कहा कि देश के वजीर-ए-आजम की ओर से यह आवाह्वन किया गया है. इसी के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के लोग एकजुट होकर देश के अमन-चैन और एकजुटता का संदेश देने निकले हैं. उन्होंने कहा कि वह देश के हर मुस्लिम से अपील करना चाहेंगे कि आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लें. इस अभियान को हर देशवासी मिलकर सफल बनाए.
लखनऊ में जुमे की नमाज से पहले निकली तिरंगा यात्रा
लखनऊ में जुमे की नमाज से पहले ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुवाई में दारुल उलूम फिरंगी महल मदरसे से सैकड़ो बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में कई सामाजिक संगठन और उलेमाओं ने भी भाग लिया.मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि जुमे की नमाज से पहले मदरसे और शाहीन अकादमी के छात्रों ने मिलकर एक साथ लखनऊ की सड़कों पर तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया. रशीद ने कहा कि कल से ऐशबाग ईदगाह धार्मिक स्थल में आजादी मेला लगाया जाएगा. इसमें हर धर्म और जाति के लोग हिस्सा लेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप