पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बहू और ससुर के बीच शुरू हुए मामूली विवाद के बाद बौखलाए ससुर ने शनिवार को अपनी बहू को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट (man killed daughter in law in Pilibhit) उतार दिया. वारदात के बाद आरोपी ससुर मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल महिला की मौत के बाद उसके तीन बच्चों के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूरनपुर थानाध्यक्ष अशोक पाल ने बताया महिला की हत्या के संबंध में तहरीर मिली है. जल्द ही आरोपी सलाखों को पीछे होगा.
जानकारी के मुताबिक पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उदयपुर खुर्द गांव की रहने वाली 32 वर्षीय महिला ममता के पति दिनेश का पिछले साल अप्रैल में निधन हो गया था. महिला अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल में ही रहकर जीवन यापन कर रही थी. बताया जा रहा है शनिवार सुबह 5 बजे महिला ममता का अपने ससुर छोटेलाल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे लाल (60) ने आवेश में आकर पास में ही रखी कुल्हाड़ी उठाकर उसके ऊपर कई वार कर दिये (Murder in Pilibhit). इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद मौका पाकर आरोपी ससुर छोटेलाल फरार हो गया.
पड़ोसियों ने दी पुलिस और मायके को सूचना: महिला के ससुर द्वारा हत्या किए जाने के बाद पड़ोसी लोगों ने पूरे मामले की सूचना पूरनपुर थाना पुलिस व महिला के मायके पक्ष के लोगों को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने आरोपी ससुर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. वारदाता के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल महिला की मौत के बाद 10 वर्षीय बेटे हर्ष, 7 वर्षीय बेटी सुनैना और 5 वर्षीय बेटे रोहित के सिर से मां और बाप दोनों का साया उठ चुका है.
पूरनपुर थानाध्यक्ष अशोक पाल ने बताया महिला की हत्या के संबंध में परिजनों से तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी ससुर की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी.
ये भी पढ़ें- Varanasi में महाशिवरात्रि पर विश्वेश्वर के दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का सैलाब