पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस केस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कलीनगर तहसील में मुंबई से लौटे 10 लोगों में 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार को आयी रिपोर्ट में इनमें से 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि, इसके दो लोगों की रिपोर्ट पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है.
ये सभी लोग 8 मई की रात मुंबई से पीलीभीत के कलीनगर तहसील पहुंचे थे. जिसके बाद इन सभी लोगों को क्वारंटीन किया गया था और इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट शनिवार रात को कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद रविवार सुबह एक अन्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके कुछ देर बाद आयी रिपोर्ट में एक साथ 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इस तरह से मुंबई से आने वाले 10 लोगों में से 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
उधर, इन लोगों की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में गांव को पूरी तरह से सील कर दिया. साथ ही गांव के अंदर गली-गली और घरों-घरों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि मुंबई से लौटे 10 लोगों में से 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें एक की रिपोर्ट शनिवार को जबकि 1 की रिपोर्ट रविवार सुबह कोरोना पॉजिटिव आई थी. जबकि, 8 लोगों की रिपोर्ट रविवार को कोरोना पॉजिटव आयी.