पीलीभीत: कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. ऑक्सीजन समेत तमाम अन्य चीजों की कमी से जिला जूझ रहा है. ऐसे में सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता के लिए बड़ी सौगात दी है. बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सांसद वरुण गांधी पीलीभीत पहुंचे हैं. गांधी स्टेडियम में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान इन सिलेंडरों को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को सौंपा गया है.
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को तमाम संसाधनों की कमी खल रही है. ऑक्सीजन की भी भरपूर सप्लाई नहीं मिल पा रही है. यह मामला सांसद वरुण गांधी के संज्ञान में आया तो पीलीभीत की जनता के दु:ख को समझते हुए कोरोना काल में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सांसद ने निजी खर्च से 100 बड़े और 15 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है. सोमवार देर रात ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक पीलीभीत पहुंचा. मंगलवार को सांसद वरुण गांधी ने एक प्रोग्राम के दौरान इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को जनता के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सौंपा.
स्वास्थ्य महकमें को मिलेगी राहत
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की बड़ी संख्या में आवश्यकता पड़ रही है, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर न होने के कारण अक्सर स्वास्थ्य विभाग को मशक्कत करनी पड़ती है. सांसद वरुण गांधी के प्रयास के बाद अब आक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होगी, जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में अब आसानी होगी.
पहली लहर में सांसद ने की थी भोजन पूर्ति
कोरोना की पहली लहर में तमाम उद्योग धंधे चौपट हो गए थे तो ऐसे में आम जनों को भोजन की कमी खल रही थी. सांसद वरुण गांधी ने कोरोना की पहली लहर में निजी खर्च पर सांसद रसोई का संचालन किया था. इस रसोई के माध्यम से पीलीभीत की जनता में निशुल्क भोजन वितरित किया जा रहा था. जिले भर में सांसद वरुण गांधी द्वारा कई रसोइयों का संचालन करवाया जा रहा था.
सीएमओ बोलीं बड़ी राहत
सीएमओ डॉक्टर सीमा अग्रवाल ने सांसद द्वारा दिए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों के लिए धन्यवाद किया है. साथ ही कहा है कि जनता को इससे बड़ी राहत मिलेगी.