पीलीभीत: जिले में वलीमा के दौरान दुल्हन की छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पार्टी के दौरान जमकर विवाद हुआ. वधू पक्ष की मानें तो वर पक्ष के लोगों ने सभी को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की, जिसके बाद बमुश्किल अपनी जान बचाकर वह थाने पहुंचे.
दरअसल, पूरनपुर थाना क्षेत्र में एक लड़की की शादी 7 अगस्त को एक गांव के रहने वाले नजमुल के साथ हुई थी. निकाह के दौरान वधू पक्ष के लोगों ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था. रविवार को जब वधू पक्ष के लोग वलीमा के बाद दुल्हन को विदा कराने पहुंचे तो खाने के दौरान लड़की छेड़ने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. पीड़ित वधू पक्ष की मानें तो वर पक्ष के लोगों ने वधू की छोटी बहनों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और विरोध करने पर पीड़ित पक्ष को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की.
वलीमा के दौरान हुए विवाद के बाद दुल्हन भी मायके पक्ष के साथ थाने पहुंची और पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पूरनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हो गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है. पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
वधू पक्ष के लोगों ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग शादी में गाड़ी न देने से खफा हैं. इसलिए विवाद के बाद विवाहिता को जलाकर मार देने की धमकी भी दी गई है. उन्होंने कहा कि शादी में अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था, इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लो असंतुष्ट हैं.
इसे भी पढ़ें- फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़, यात्री गिरफ्तार