पीलीभीतः बीते 4 दिन से लापता किशोर का शव गांव के बाहर पेड़ पर लटकता मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पलिया माफी गांव के रहने वाले रामपाल का 15 वर्षीय पुत्र अवनीश बीते बुधवार (11 अगस्त) से लापता था. परिजन स्थानीय पुलिस के साथ लगातार किशोर की तलाश कर रहे थे, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. रविवार को गांव से 800 मीटर दूर बिहारी के खेत में किशोर का शव शहतूत के पेड़ से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर नाबालिग से बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल..
किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिलने के बाद परिजन इस घटना के सदमे को भुला नहीं पा रहे हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए परिजनों ने किसी भी प्रकार की रंजिश से साफ इनकार कर दिया. वहीं सपा सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे हेमराज वर्मा परिजनों को सांत्वना देने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. साथ ही सीओ से बातचीत कर शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने और वीडियोग्राफी कराने की मांग पूर्व राज्य मंत्री ने की.
घटना पर जानकारी देते हुए पीलीभीत के सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि शव का पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा.