पीलीभीत: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान से 26 आयतें हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका के बाद से वह मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के निशाने पर आए गए हैं. जिले में शहर के काजी मौलाना जरताब रजा ने इसको लेकर वसीम रिजवी पर जमकर निशाना साधा.
बता दें कि वसीम रिजवी की ओर से दायर विवादित याचिका से जुड़े मामले में पीलीभीत के शहर काजी मौलाना जरताब रजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मौलाना का कहना है वसीम रिजवी द्वारा दायर की गई याचिका पर मुसलमानों में रोष है. मुसलमान कुरान की रक्षा के लिए जान भी देने को तैयार है. शहर काजी मौलाना जरताब रजा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे कुरान के लिए सबसे पहले कुर्बानी देंगे.
वसीम रिजवी को जेल भेजने की मांग
शहर काजी मौलाना जरताब रजा ने वसीम रिजवी द्वारा दायर की गई याचिका को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से अपील की है कि वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए.