पीलीभीत: जनपद के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी नवदिया में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव लटका हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. बताया जाता है कि इकलौते भाई के जेल चले जाने से महिला का दिमागी संतुलन बिगड़ गया था.
जानकारी के मुताबिक बीसलपुर कोतवाली के अधीनस्थ शाहजहांपुर मार्ग स्थित खनंका पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी नवदिया निवासी भोलेनाथ का विवाह 12 वर्ष पूर्व शाहजहांपुर के पुवाया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर निवासी गीता देवी के साथ हुआ था. गीता देवी पांच बहने और एक भाई थे और वह अपने इकलौते भाई के बेहद करीब थी. बताया जा रहा है कि डेढ़ माह पूर्व उसके नाबालिग भाई मुनेंद्र कुमार को गांव के ही कुछ लोगों ने षड्यंत्र रच कर दुष्कर्म के मामले में जेल भिजवा दिया. अपने भाई के जेल जाने से गीता बुरी तरह से आहत थी और इसी के चलते उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया था.
यह भी पढ़ें- पीलीभीत : 4 किलो 180 ग्राम अफीम के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
परिजनों के अनुसार आज शाम 6 बजे लगभग जब उसका पति घर के बाहर गया और बच्चे भी बाहर खेल रहे थे तभी गीता ने कमरे का दरवाजा बंद कर छत में लगे कुंडे में रस्सी डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जैसे ही घटना के संबंध में परिवार वालों को पता चला तो मौके में चीख पुकार मच गई और आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप