ETV Bharat / state

इतनी लंबी है मूंछ देख हैरान रह जाएंगे आप, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम - पीलीभीत समाचार

पीलीभीत महोत्सव में मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें राम सिंह ने अपनी लंबी मूंछो की वजह से प्रथम पुरस्कार जीता.

पीलीभीत महोत्सव में राम सिंह को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया.
author img

By

Published : Feb 1, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Feb 4, 2019, 6:21 PM IST

पीलीभीत : महोत्सव में मूंछ प्रतियोगिता के दौरान एक ऐसी शख्सियत सामने आई, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है. हम बात कर रहे हैं बरेली के रहने वाले राम सिंह की. राम सिंह की मूंछ पूरे भारत में सबसे बड़ी मूंछ हैं. पीलीभीत महोत्सव में मूंछ प्रतियोगिता के दौरान उनकी सबसे लंबी मूछों के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया.

पीलीभीत महोत्सव में राम सिंह को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया.
undefined


राम सिंह के पूर्वज राजस्थान के थे, लेकिन राम सिंह बरेली में आकर रहने लगे. खानदानी परंपरा की वजह से उन्होंने इतनी लंबी मूंछ रखी है. अपनी मूछों के लेकर उन्होंने वर्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. ईटीवी से बात करते हुए राम सिंह ने बताया कि हमारी शान और हमारी पहचान है यह मूछें, हमारे पूर्वज राजस्थान से है, लेकिन हम बरेली आकर बस गए, अपने लोगों से दूर रहने पर भी उनकी परंपराओं को हमने लगातार कायम रखा और हमने पूरे खानदान में अपनी मूछों को लेकर रिकार्ड भी बनाया.


उन्होंने बताया कि इन मूछों की वजह से उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम यादव, अखिलेश यादव समेत कई बड़ी हस्ती सम्मानित कर चुकी है. राम सिंह ने बताया कि इतनी बड़ी मूछें रखना एक बहुत ही बड़ा काम है. इन मूंछो को साफ रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी से धुलते हैं. साथ-साथ इनका बचाव और उनकी चमक बनाये रखने के लिए कई तरह की जड़ी बूटी लगाकर इनकी मसाज करते हैं.

undefined


इतनी बड़ी मूछों को रखने की पीछे जब राम सिंह से इनकी चुनौतियों को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि हमें उनसे खुशी ही है कि इनसे हमे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है, हमारा धर्म है इनका रखरखाव करना.

पीलीभीत : महोत्सव में मूंछ प्रतियोगिता के दौरान एक ऐसी शख्सियत सामने आई, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है. हम बात कर रहे हैं बरेली के रहने वाले राम सिंह की. राम सिंह की मूंछ पूरे भारत में सबसे बड़ी मूंछ हैं. पीलीभीत महोत्सव में मूंछ प्रतियोगिता के दौरान उनकी सबसे लंबी मूछों के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया.

पीलीभीत महोत्सव में राम सिंह को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया.
undefined


राम सिंह के पूर्वज राजस्थान के थे, लेकिन राम सिंह बरेली में आकर रहने लगे. खानदानी परंपरा की वजह से उन्होंने इतनी लंबी मूंछ रखी है. अपनी मूछों के लेकर उन्होंने वर्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. ईटीवी से बात करते हुए राम सिंह ने बताया कि हमारी शान और हमारी पहचान है यह मूछें, हमारे पूर्वज राजस्थान से है, लेकिन हम बरेली आकर बस गए, अपने लोगों से दूर रहने पर भी उनकी परंपराओं को हमने लगातार कायम रखा और हमने पूरे खानदान में अपनी मूछों को लेकर रिकार्ड भी बनाया.


उन्होंने बताया कि इन मूछों की वजह से उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम यादव, अखिलेश यादव समेत कई बड़ी हस्ती सम्मानित कर चुकी है. राम सिंह ने बताया कि इतनी बड़ी मूछें रखना एक बहुत ही बड़ा काम है. इन मूंछो को साफ रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी से धुलते हैं. साथ-साथ इनका बचाव और उनकी चमक बनाये रखने के लिए कई तरह की जड़ी बूटी लगाकर इनकी मसाज करते हैं.

undefined


इतनी बड़ी मूछों को रखने की पीछे जब राम सिंह से इनकी चुनौतियों को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि हमें उनसे खुशी ही है कि इनसे हमे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है, हमारा धर्म है इनका रखरखाव करना.

Intro:पीलीभीत महोत्सव में मूंछ प्रतियोगिता के दौरान एक ऐसी सख्शियत सामने आई जिसका नाम राम सिंह, जी हां यही राम सिंह जी की मूछें पूरे भारत देश में सबसे बड़ी मूछें हैं, इनका एक बार नाम गिनीज वर्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो चुका है, राम सिंह के पूर्वज राजस्थान के थे लेकिन राम सिंह बरेली में आकर रहने लगे थे हैं और उनकी जो खानदानी परंपरा है मूंछ रखने की वह उन्होंने लगातार बनाये रखा,साथ ही साथ अपनी मूछों के लेकर वर्ड रिकॉर्ड बनाया, पीलीभीत महोत्सव में मूंछ प्रतियोगिता के दौरान उनकी सबसे लंबी मूछों को लेकर उन्हें प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया


Body:मुझे हो तो नत्थू लाल जैसी कहावत फिल्मी दुनिया की है लेकिन जब इसे हकीकत में देखा जाए तो यह कहावत बदलकर "मूछें हों तो रामसिंह जैसी" जी हां बिल्कुल सच बात है कि राम सिंह की मूछें पूरे भारत देश में सबसे बड़ी मूंछे हैं,आइए जानते हैं इतनी बड़ी मूछों के पीछे उनका क्या राज है और वह किस तरह इतनी बड़ी मूछें रखते हैं..
etv से बात करते हुए राम सिंह में बताया कि हमारी शान और हमारी पहचान है यह मूछें, हमारे पूर्वज राजस्थान से है लेकिन हम बरेली आकर बस गए, अपने लोगों से दूर रहने पर भी उनकी परंपराओं को हमने लगातार कायम रखा और हमने पूरे खानदान में अपनी मूछों को लेकर रिकार्ड भी बनाया, बताया इन मूछों से हमें पूर्वमुख्यमंत्री मुलायम सिंह अखिलेश यादव सहित गृहमंत्री समेत कई बड़ी हस्ती हमें हमारी मूछों के लेकर सम्मानित कर चुकी है, और इन मूछों ने ही हमें इतनी ऊंचाई तक पहुंचाया है,
संवाददाता के द्वारा उनकी मूंछ के रखरखाव को लेकर जब उनसे पूछा गया कि आखिर इतनी बड़ी मूछों का रखरखाव कैसे करते हैं तो उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मूछें रखना एक बहुत ही बड़ा काम है, कहा की इन मूछो को साफ रखने के लिए इनको मुल्तानी मिट्टी से धुलते हैं साथ-साथ इनका बचाव और उनकी चमक बनाये रखने के लिए कई तरह की जड़ी बूटी लगाकर इनकी मसाज करते हैं।

इतनी बड़ी मूछों को रखने की पीछे जब उनसे इनकी चुनौतियों को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि हमें उनसे खुशी ही है इनसे हमे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है, कहा की इनसे हमारी पहचान है तो हमारा धर्म वनता है की अगर इनसे मेरी पहचान है तो इनका रखरखाव हमारा परम धर्म और हमें इन मूंछो से किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं है।


Conclusion:
Last Updated : Feb 4, 2019, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.