पीलीभीत: जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र में बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि करीब 4 दिन से पूरा परिवार गायब था, जिसके बाद पुलिस की खोजबीन पर परिवार के मुखिया का शव घर के अंदर ही जमीन में दबा मिला. वहीं शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है. तमाम पुलिस अधिकारी परिवार के अन्य लापता सदस्यों की खोजबीन में जुटे हुए हैं.
थाना माधोटांडा के केसरपुर गांव में राम अवतार नाम का एक व्यक्ति अपनी बीवी रेखा, बेटे सागर, यश और विपिन के साथ रहता था. परिवार के सभी सदस्य शनिवार की रात से गायब थे. दो दिन तक किसी के भी घर से न निकलने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ. इसके बाद राम अवतार के बड़े भाई मलखान सिंह ने घर में जाकर देखा तो पूरा घर खुला हुआ था. इस पर मलखान सिंह ने अपने भाई समेत पूरे परिवार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस की तहकीकात के आधार पर मंगलवार की देर रात घर के ही एक कमरे में राम अवतार का शव गड्ढे में भूसे के नीचे दबा मिला. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तमाम पुलिस अधिकारी समेत संबंधित थाना पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक राम अवतार के साढ़ू और साढ़ू की पत्नी को शक के आधार पर हिरासत में लिया है.
मामला बेहद गंभीर है, परिवार के सदस्य पिछले 4 दिन से गायब हैं. इसमें परिवार के मुखिया राम अवतार का शव जमीन में ही दबा हुआ मिला है. पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है. परिवार के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है. बहुत जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
-जयप्रकाश यादव, पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर निकाले गए लाखों रुपये