पीलीभीत: बिलसंडा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक महंत ने ड्राइवर पर तलवार से हमला कर दिया. महंत के हमले में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना संज्ञान में आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि बिलसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रौतापुर गांव निवासी रामनिवास पेशे से ड्राइवर है. वो शनिवार को बिलसंडा क्षेत्र में आढ़ती मन्ने सक्सेना की आढ़त पर बैठे हुए थे. इस दौरान लंगड़े बाबा मंदिर के महंत सत्यगिरी से उनकी कुछ बातचीत हो गई. अचानक सत्यगिरी ने उस पर तलवार से हमला कर दिया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है.
बिलसंडा थाना प्रभारी अचल सिंह ने बताया कि मामूली बात को लेकर महंत ने ड्राइवर पर हमला कर दिया. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलेने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- पति के अत्याचार से परेशान पत्नी ने गला रेतकर कर दी हत्या, गिरफ्तार