पीलीभीतः जिले में प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस पूरी घटना का संज्ञान आने के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है.
दरअसल, घटना जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की है, जहां गांव के रहने वाले 25 वर्षीय युवक का घर के सामने रहने वाली 21 वर्षीय किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
शनिवार को प्रेमी युगल ने गांव के बाहर स्थित सरकारी स्कूल में जहर खाकर जान देने की कोशिश की. घटना के दौरान किशोरी की घर पहुंचते ही मौत हो गई, वहीं गंभीर अवस्था में युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
इस मामले की सूचना जब पुलिस को लगी तो जांच में जुट गई. प्रेमिका के घरवालों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया. प्रेमी का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस बारे में जहानाबाद सर्किल के सीओ लल्लन सिंह ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप