पीलीभीत: प्रदेश के श्रम मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचेंगे. वह 26 जनवरी को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करने के बाद परेड की सलामी लेंगे. इसके साथ ही कई वह कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे.
- स्वामी प्रसाद मौर्य पुलिस लाइन में करेंगे ध्वजारोहण.
- शनिवार को स्वामी प्रसाद मौर्य उपाधि स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वृहद रोजगार मेले आयोजन का उद्घाटन करेंगे.
- शनिवार को दोपहर 2:30 पर वह शिव शक्ति बारात घर में चल रहे आशा सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
- शाम 4 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद प्रेस वार्ता करेंगे.