ETV Bharat / state

क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीद पर अवैध वसूली

पीलीभीत में गेहूं क्रय केंद्रों पर अब खुले आम किसानों से खर्च के नाम पर रिश्वत वसूल की जा रही है. थाना न्यूरिया क्षेत्र के मझोला में एक बुजुर्ग किसान से रिश्वत मांगने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं किसान ने इसको लेकर पुलिस को तहरीर दी है.

क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीद पर अवैध वसूली
क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीद पर अवैध वसूली
author img

By

Published : May 18, 2021, 7:52 PM IST

पीलीभीत: जिले में अधिकारियों की लापरवाही से अब गेहूं खरीद में धांधली शुरू हो गई है. क्रय केंद्रों पर अब खुले आम किसानों से खर्च के नाम पर रिश्वत वसूल की जा रही है. थाना न्यूरिया क्षेत्र के मझोला में एक बुजुर्ग किसान से रिश्वत मांगने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ऑडियो वायरल होने के बाद जिले में गेहूं खरीद में धांधली की पोल खुल गई है. किसान ने क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है.

जानकारी के मुताबिक किसान अशोक भसीन का खिरका फार्म है और वे इन दिनों कोरोना से ग्रस्त हैं. इसलिए वह लखनऊ में रह रहे हैं. उन्होंने अपना गेहूं समर्थन मूल्य योजना के तहत न्यूरिया के गुलड़िया बिथरा स्थित प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन (पीसीयू )के क्रय केन्द्र पर तौल के लिए डाला था. जिसमें केन्द्र प्रभारी गुरपेज सिंह गिल ने 14.5 कुंतल चढ़ा दिया, बाकी सेंटर पर पड़ा है. इस पर किसान भसीन ने जब सेंटर इंचार्ज से फोन पर बात की तब उसने अपना हिसाब किताब कराने को कहा, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर किसान भसीन ने पुलिस को तहरीर दी है.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत के लोगों से मेरा खून का रिश्ता, सबकी जान बचाना मेरा कर्तव्यः वरुण

सेंटरों पर हो रही उगाही
समर्थन मूल्य योजना के तहत गेहूं क्रय केंद्रों पर वसूली का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी तमाम शिकायतें आ चुकी है, लेकिन मामले को वहीं रफा-दफा कर दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पूरे जिले के क्रय केंद्रों पर खर्च के नाम पर किसानों से 100 रूपये प्रति कुंतल की वसूली की जा रही है, जबकि पूरनपुर के कुछ क्रय केंद्रों पर सीधे 17 सौ रुपए में गेहूं खरीद कर सेंटर पर चढ़ाया जा रहा है. इस तरह कोरोना काल के चलते समर्थन मूल्य योजना मजाक बनकर रह गई है.

पीलीभीत: जिले में अधिकारियों की लापरवाही से अब गेहूं खरीद में धांधली शुरू हो गई है. क्रय केंद्रों पर अब खुले आम किसानों से खर्च के नाम पर रिश्वत वसूल की जा रही है. थाना न्यूरिया क्षेत्र के मझोला में एक बुजुर्ग किसान से रिश्वत मांगने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ऑडियो वायरल होने के बाद जिले में गेहूं खरीद में धांधली की पोल खुल गई है. किसान ने क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है.

जानकारी के मुताबिक किसान अशोक भसीन का खिरका फार्म है और वे इन दिनों कोरोना से ग्रस्त हैं. इसलिए वह लखनऊ में रह रहे हैं. उन्होंने अपना गेहूं समर्थन मूल्य योजना के तहत न्यूरिया के गुलड़िया बिथरा स्थित प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन (पीसीयू )के क्रय केन्द्र पर तौल के लिए डाला था. जिसमें केन्द्र प्रभारी गुरपेज सिंह गिल ने 14.5 कुंतल चढ़ा दिया, बाकी सेंटर पर पड़ा है. इस पर किसान भसीन ने जब सेंटर इंचार्ज से फोन पर बात की तब उसने अपना हिसाब किताब कराने को कहा, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर किसान भसीन ने पुलिस को तहरीर दी है.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत के लोगों से मेरा खून का रिश्ता, सबकी जान बचाना मेरा कर्तव्यः वरुण

सेंटरों पर हो रही उगाही
समर्थन मूल्य योजना के तहत गेहूं क्रय केंद्रों पर वसूली का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी तमाम शिकायतें आ चुकी है, लेकिन मामले को वहीं रफा-दफा कर दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पूरे जिले के क्रय केंद्रों पर खर्च के नाम पर किसानों से 100 रूपये प्रति कुंतल की वसूली की जा रही है, जबकि पूरनपुर के कुछ क्रय केंद्रों पर सीधे 17 सौ रुपए में गेहूं खरीद कर सेंटर पर चढ़ाया जा रहा है. इस तरह कोरोना काल के चलते समर्थन मूल्य योजना मजाक बनकर रह गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.