ETV Bharat / state

हाय रे इंसानियत! गोद में पत्नी का शव लिए ढाई घंटे फुटपाथ पर बैठा रहा पति - यूपी पुलिस

पीलीभीत में कोरोना के खौफ की एक डरा देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक पति फुटपाथ पर मृत पत्नी का शव लिए मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोरोना के खौफ से कोई मदद करने आगे नहीं आ रहा था.

कोरोना का खौफ.
कोरोना का खौफ.
author img

By

Published : May 1, 2021, 5:52 PM IST

पीलीभीतः कोरोना की दूसरी लहर में दिल को विचलित कर देने वाली कई तस्वीरें आए दिन सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर पीलीभीत में देखने को मिली, जहां पत्नी की मौत के बाद पति ढाई घंटे तक शव को लिए फुटपाथ पर बैठा रहा. इस बीच कोरोना के खौफ से कोई भी बुजुर्ग दंपति के पास उनकी मदद के लिए नहीं आ रहा था. ऐसे में उधर से गुजर रहे अदनान ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची यूपी पुलिस ने बुजुर्ग की सहायता की. पुलिस ने वाहन का इंतजाम करवा कर शव को घर भिजवाया.

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कासिमपुर निवासी बृजेश कुमार, 55 वर्षीय पत्नी के इलाज के लिए शहर आए थे. बृजेश की पत्नी को किडनी में समस्या थी. उनका उपचार शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. दवाई लेकर वापस जा रहे बृजेश की पत्नी की अचानक रास्ते में तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर...मर गई इंसानियत

बृजेश राहगीरों से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोरोना के खौफ से कोई मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था. इतना ही नहीं एंबुलेंस से भी संपर्क किया गया पर मदद नहीं मिली. इतने में अदनान की नजर बुजुर्ग दंपति पर पड़ी. पूरा मामला जानने के बाद राहगीर ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद बुजुर्ग के लिए फरिश्ता बन मौके पर पहुंचे आसान चौकी इंचार्ज अचल कुमार ने वाहन की व्यवस्था कराकर महिला के शव को घर भिजवाया.

पीलीभीतः कोरोना की दूसरी लहर में दिल को विचलित कर देने वाली कई तस्वीरें आए दिन सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर पीलीभीत में देखने को मिली, जहां पत्नी की मौत के बाद पति ढाई घंटे तक शव को लिए फुटपाथ पर बैठा रहा. इस बीच कोरोना के खौफ से कोई भी बुजुर्ग दंपति के पास उनकी मदद के लिए नहीं आ रहा था. ऐसे में उधर से गुजर रहे अदनान ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची यूपी पुलिस ने बुजुर्ग की सहायता की. पुलिस ने वाहन का इंतजाम करवा कर शव को घर भिजवाया.

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कासिमपुर निवासी बृजेश कुमार, 55 वर्षीय पत्नी के इलाज के लिए शहर आए थे. बृजेश की पत्नी को किडनी में समस्या थी. उनका उपचार शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. दवाई लेकर वापस जा रहे बृजेश की पत्नी की अचानक रास्ते में तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर...मर गई इंसानियत

बृजेश राहगीरों से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोरोना के खौफ से कोई मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था. इतना ही नहीं एंबुलेंस से भी संपर्क किया गया पर मदद नहीं मिली. इतने में अदनान की नजर बुजुर्ग दंपति पर पड़ी. पूरा मामला जानने के बाद राहगीर ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद बुजुर्ग के लिए फरिश्ता बन मौके पर पहुंचे आसान चौकी इंचार्ज अचल कुमार ने वाहन की व्यवस्था कराकर महिला के शव को घर भिजवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.