पीलीभीतः जिले के जहानाबाद पुलिस थाना में इंसास राइफल की कॉक निकालते समय सिपाही से गोली चल गई. गोली हेड कॉन्स्टेबल को लग गई. गंभीर हालत में घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया. वहीं दूसरी तरफ एसपी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.
यह भी पढ़ें- ड्यूटी पर जा रही एएनएम की सड़क हादसे में मौत, पीलीभीत और आगरा में भी हादसा
घटना पीलीभीत जहानाबाद थाना की है. जहां थाने में तैनात सिपाही कपिल इंसास राइफल में फंसी कॉक ठीक कर रहा था. इस दौरान अचानक राइफल से गोली चल गई और थाने में तैनात 50 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल कुंवर पाल के घुटने में जा लगी. घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में गंभीर अवस्था में घायल हेड कॉन्स्टेबल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पीलीभीत के एसपी दिनेश पी ने पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए जहानाबाद थाने में तैनात सिपाही कपिल को सस्पेंड कर दिया. सिपाही को लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप