पीलीभीत: उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सुबह विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे, जिसको लेकर देश में सियासत गरमा गई. साथ ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. पीलीभीत में पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दे देना चाहिए इस्तीफा
धरने पर बैठे हाजी रियाज अहमद ने मौजूदा सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सरकार महिला विरोधी सरकार है. इस सरकार में महिला पूरी तरह सुरक्षित है जिस तरह से उन्नाव रेप पीड़िता की हत्या हुई और उन अपराधियों को योगी सरकार द्वारा कार्रवाई करने के बजाय संरक्षण दिया जा रहा है. हमारी समाजवादी पार्टी इस तरह की सरकार का विरोध करती है. मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में महिला ने मासूम पर छिड़का पेट्रोल, जिंदा जलाने की कोशिश