ETV Bharat / state

छत पर सो रहे थे परिवार के लोग, संदूक खाली कर गए चोर - पीलीभीत चोरों ने की लाखों की चोरी

पीलीभीत में चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने संदूक का ताला तोड़कर लाखों का सामान चुरा लिया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 17, 2021, 4:34 PM IST

पीलीभीत: जिले में चोरों ने एक ग्रामीण के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने संदूक में रखे जेवर, नकदी और अन्य सामान सहित एक लाख से अधिक की चोरी की. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: मास्क के लिए टोका तो युवक ने बुजुर्ग को पीटा

सारा सामान किया गायब

खनका पुलिस चौकी क्षेत्र के हारूनगला में प्रेम शंकर अपने घरवालों के साथ रात को छत पर सो रहा था. आधी रात में चोरों ने मौका पाकर घर के अंदर रखे संदूक का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने संदूक में रखे 20 हजार रुपये, जेवर, बर्तन, कपड़े सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिए. सुबह जब प्रेम शंकर और उसके परिवार के लोगों ने संदूक के ताले को टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि संदूक में रखा कीमती सामान गायब था.

पुलिस को दी सूचना

पीड़ित ने तत्काल खनका चौकी प्रभारी दीपक कुमार को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित ने चोरी की घटना की तहरीर चौकी प्रभारी को दी. बीसलपुर कोतवाल कमल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

पीलीभीत: जिले में चोरों ने एक ग्रामीण के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने संदूक में रखे जेवर, नकदी और अन्य सामान सहित एक लाख से अधिक की चोरी की. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: मास्क के लिए टोका तो युवक ने बुजुर्ग को पीटा

सारा सामान किया गायब

खनका पुलिस चौकी क्षेत्र के हारूनगला में प्रेम शंकर अपने घरवालों के साथ रात को छत पर सो रहा था. आधी रात में चोरों ने मौका पाकर घर के अंदर रखे संदूक का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने संदूक में रखे 20 हजार रुपये, जेवर, बर्तन, कपड़े सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिए. सुबह जब प्रेम शंकर और उसके परिवार के लोगों ने संदूक के ताले को टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि संदूक में रखा कीमती सामान गायब था.

पुलिस को दी सूचना

पीड़ित ने तत्काल खनका चौकी प्रभारी दीपक कुमार को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित ने चोरी की घटना की तहरीर चौकी प्रभारी को दी. बीसलपुर कोतवाल कमल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.