पीलीभीत: जनपद में शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. लाखों की ठगी के शिकार हुए पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, जिस पर एसपी अक्षय दीक्षित ने मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं.
फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की ठगी
पीलीभीत में शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामला थाना बिलसंडा क्षेत्र के भीकमपुर गांव का है. यहां एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूले. लाखों रुपये वसूलने के बाद में फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पीड़ित को कई दिनों तक गुमराह किया.
पीड़ित को फर्जी नियुक्ति की सूचना उस वक्त मिली जब पीड़ित नौकरी जॉइन करने गया. उसने फर्जी नियुक्ति की सूचना पुलिस को दी. पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने मामले में आरोपी के खिलाफ जांच की बात कही.
इसे भी पढ़ें:-14 दिन से जेल में बंद 53 लोग हुए रिहा, किया था CAA का विरोध
थाना बिलसंडा क्षेत्र के निवासी अर्चित मिश्र ने शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख रुपये लिए. बाद में नौकरी न मिलने पर रुपये मांगने पर आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर फ्रॉड किया.
पीड़ितनौकरी दिलाने के नाम पर ठगी तमाम ले आया है. मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं जो भी आरोपी सामने आएगा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-अभिषेक दीक्षित, एसपी, पीलीभीत