पीलीभीत: जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रात कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. चारों मरीज दिल्ली, महाराष्ट्र और जयपुर से वापस अपने घर आए थे. इसमें दो केस पूरनपुर तहसील, एक बीसलपुर तहसील और एक अमरिया तहसील का है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 पहुंच चुकी है, जिसमें 28 एक्टिव केस हैं.
जिले में कोरोना के चार नए केस
पीलीभीत उत्तर प्रदेश का पहला कोरोना मुक्त जिला बना था, लेकिन पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 पहुंच चुकी है, जिसमें चार लोग सही होकर घर वापस जा चुके हैं. इसके बाद से अभी कोरोना के 28 एक्टिव केस हैं.
जनपद में एक्टिव केस की संख्या प्रवासी मजदूरों के कारण लगातार बढ़ रही है. जिले में तीन दिन पहले दिल्ली, मुंबई और जयपुर से आए कुछ लोग संदिग्ध पाए गए थे. इसके बाद सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इनमें से चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. दो पूरनपुर तहसील, एक बीसलपुर तहसील और एक अमरिया तहसील का रहने वाला है. चारों मरीजों को इलाज के लिए बरेली भेजा गया.
जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. चारों मरीजों को इलाज के लिए बरेली भेजा गया है.
-सीमा अग्रवाल, सीएमओ