पीलीभीत : जिले के नकटादाना चौराहे पर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आज सपा के पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए हेमराज वर्मा ने कहा कि बगैर किसी आपराधिक मुकदमे के जिला प्रशासन विपक्षियों के साथ मिलकर साजिश रचते हुए उनका शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह जग्गा और जिला महासचिव युसूफ कादरी मौजूद थे.
इसके साथ ही पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने आरोप लगाया कि पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे विपक्षियों से मिलकर उनकी हत्या कराना चाहते हैं. सुरक्षा मांगने के बावजूद नहीं मिली. दरअसल, सपा सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे हेमराज वर्मा ने बीते दिनों जिला प्रशासन को पत्र सौंपकर अपनी जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की डिमांड की थी. इसके बावजूद जिला प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराया. इस पूरे मामले पर भी हेमराज वर्मा जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.
हेमराज पर दर्ज हैं कई राजनैतिक मुकदमे
सपा सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे हेमराज वर्मा अक्सर अपनी सक्रिय राजनीति को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कई धरना प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन के दौरान हेमराज वर्मा पर जिला प्रशासन द्वारा राजनीति मुकदमे दर्ज किए गए थे, इसके बाद जिला प्रशासन ने पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा के शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की है.
पूर्व मंत्री के नाम थे दो लाइसेंस
पूर्व राज्यमंत्री हेमराज के पास एक पिस्टल और एक राइफल का लाइसेंस था, जो जिला प्रशासन द्वारा निलंबित कर दिया गया. इस पूरे मामले को लेकर अब सपा के पूर्व राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द, CM योगी ने फैसले पर लगाई मुहर
ईटीवी भारत के कैमरे के सामने छलका पूर्व मंत्री का दर्द
पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने ईटीवी भारत के कैमरे के सामने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 21 साल पहले ग्राम प्रधान पद से शुरू हुए राजनीतिक सफर के दौरान आज तक उनपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ. पर साजिश रचते हुए जिला प्रशासन ने एक गलत सूचना को आधार बनाकर उनके लाइसेंस निलंबित कर दिये.