पीलीभीत: जिले में कुछ दिन पहले कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस-प्रशासन ने दो पूर्व मंत्रियों समेत 40 सपा कार्यकर्ताओं पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इस पर गुरुवार को सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस- प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये बोले रियाज अहमद
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने पुलिस- प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिले में दो महीने में 5 से अधिक रेप के मामले सामने आए हैं. पुलिस- प्रशासन ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की है. 6 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में अंतिम संस्कार के दौरान पहुंचे समाजवादी कार्यकर्ताओं पर पुलिस और प्रशासन ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन प्रदेश सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रहा है.
पीड़ित परिजनों के लिए मांग रहे थे मुआवजा
उन्होंने कहा कि माधोटांडा में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. वे पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर पहुंचे थे. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पुलिस-प्रशासन फर्जी मुकदमा लिखकर सपा कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है.