पीलीभीत: जिले के बरखेड़ा मे दवाइयों की बंद दुकान में अचानक लगी आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया. जब आसपास के लोगों को हादसे की जानकारी तब हुई, तो मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
बरखेड़ा का है मामला
दरअसल, बरखेड़ा के वार्ड नंबर दस निवासी राहुल गंगवार की दौलतपुर रोड पर दवाइयों की एजेंसी है. रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए. देर रात आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलता देखा. वहीं पड़ोस में रहने वाले व्यापारी अखिलेश जायसवाल ने इसकी सूचना राहुल को दी. कुछ ही देर में वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुकान का शटर खोला तो अंदर आग की लपटें निकल रहीं थीं.
कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया. आग में दो लैपटॉप, सीसी टीवी कैमरे, प्रिंटर, दवाइयां आदि जल गए. लोगों का अनुमान है कि मच्छर भगाने को जलाई गई क्वाइल से आग लगी होगी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकाीर देते हुए प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा वीरेश कुमार ने बताया कि दवाइयों की दुकान में आग लग गई थी. आग लगने की वजह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. एजेंसी संचालक की ओर से कोई सूचना अभी तक नहीं दी गई है.