पीलीभीत: पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बड़ी संख्या में स्टाफ के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग महोफ रेंज चूका पिकनिक प्वाइंट के गेट पर लगी.
यह भी पढ़ें- अजीत सिंह हत्याकांड: धनंजय सिंह के सरेंडर पर नहीं हो सकी सुनवाई, 5 मार्च को अगली सुनवाई
बताया जा रहा है कि गेट से चंद कदमों की दूरी पर सूखी घास में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लंबी-लंबी लपटें उठने लगीं. वहीं स्टाफ द्वारा पूरे मामले की सूचना पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर समेत अन्य आला अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया गया.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समय रहते आग लगने की जानकारी मिलने से आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने से किसी प्रकार के कोई नुकसान की खबर नहीं है. आग किस कारण से लगी है इसकी जांच कराई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप