ETV Bharat / state

छप्पर वाले घर में लगी आग, अंदर सो रहे मासूम की जलकर मौत

पीलीभीत के एक घर में आग लगने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. इसके अलावा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:57 PM IST

छप्पर
छप्पर

पीलीभीत: गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को छप्पर वाले घर में कारणों से आग लग गई. इस दुर्घटना से घर में रखे हजारों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. हादसे के दौरान घर के अंदर सो रहा एक साल का मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से जल गया. जिसकी पीलीभीत जिला अस्पताल में इलाज के दौरानमौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोपतपुर सकरिया गांव में रामगोपाल के घर में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई. छप्पर से उठ रही तेज लपटों को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. घर के अंदर सो रहा एक वर्षीय मासूम बच्चा मुन्ना भी आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया.

परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसे बालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजरौला में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मासूम की हालत को गंभीर बताते हुए पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान मासूम बच्चे की मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सूचना पर पहुंचे गजरौला थाना अध्यक्ष प्रभाष चंद्र ने बताया कि मासूम बच्चे की मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पीलीभीत: गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को छप्पर वाले घर में कारणों से आग लग गई. इस दुर्घटना से घर में रखे हजारों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. हादसे के दौरान घर के अंदर सो रहा एक साल का मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से जल गया. जिसकी पीलीभीत जिला अस्पताल में इलाज के दौरानमौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोपतपुर सकरिया गांव में रामगोपाल के घर में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई. छप्पर से उठ रही तेज लपटों को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. घर के अंदर सो रहा एक वर्षीय मासूम बच्चा मुन्ना भी आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया.

परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसे बालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजरौला में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मासूम की हालत को गंभीर बताते हुए पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान मासूम बच्चे की मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सूचना पर पहुंचे गजरौला थाना अध्यक्ष प्रभाष चंद्र ने बताया कि मासूम बच्चे की मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर तमंचे से केक काटा, वीडियो वायरल होने के बाद 3 युवक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.