पीलीभीत: जिले में पुलिस कोरोना वायरस को लेकर बेहद सजग दिखाई दे रही है. एक तरफ जनपद पीलीभीत के सभी चौराहे पर बिना मास्क लगाए निकलने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं तो वहीं पुलिस लाइन में बिना मास्क लगाए पहुंचे पुलिसकर्मियों के भी चालान काटे जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी बिना मास्क के पहुंचीं तीन महिला पुलिसकर्मियों के भी चालान काटे गए.
तीनों महिला पुलिसकर्मियों ने बिना मास्क पहने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंदर प्रवेश किया, जब पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने उन्हें बिना मास्क के देखा तो दंग रह गए और फटकार लगाई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने तत्काल प्रभाव से तीनों महिला पुलिसकर्मियों का खुद चालान करवाया. साथ ही आदेश दिया कि कोई भी पुलिसकर्मी अगर बिना मास्क के दिखाई देता है तो उसका भी चालान किया जाएगा. सभी को घरों से मास्क लगाकर निकलने के लिए कहा गया है.
बता दें कि गुरुवार को बगैर मास्क लगाए घूम रहे करीब 36 लोगों को पकड़ा गया और उसने चार हजार जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई.
अलग-अलग क्षेत्रों में बिना मास्क के लोगों पर हुई कार्रवाई का आंकड़ा
सुनगढ़ी | 3 |
गजरौला | 2 |
जहानाबाद | 2 |
अमरिया | 4 |
न्यूरिया | 4 |
बीसलपुर | 6 |
बरखेड़ा | 5 |
दयुरिया | 5 |
पूरनपुर | 5 |
जिले में स्थापित 42 बैरियर और अन्य प्रमुख ड्यूटी प्वाइंट्स पर चेकिंग के दौरान 259 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 32 वाहनों का चालान किया गया है.
बिना मास्क के हर व्यक्ति पर होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि कोरोना वायरस से हम लोगों को जंग जीतनी है, जिसको लेकर पूरे शहर में बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटे जा रहे हैं, जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी तीन महिला पुलिसकर्मियों का भी चालान कराया गया. वे बिना मास्क के अंदर आईं थी. एसपी ने कहा कि बिना मास्क के हर व्यक्ति पर कार्रवाई होगी.