ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आई बेटी को बचाने गए पिता-पुत्र की मौत - पीलीभीत जिला अस्पताल

पीलीभीत जनपद के एक गांव में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में ले लिया है.

पीलीभीत में पिता पुत्र की मौत
पीलीभीत में पिता पुत्र की मौत
author img

By

Published : May 25, 2023, 4:38 PM IST

पीलीभीत: न्यूरिया थाना क्षेत्र एक गांव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां तार पर कपड़ा सुखाने गई एक लड़की करंट की चपेट में आ गई. लड़की को बचाने दौड़े पिता-पुत्र भी करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


जानकारी के अनुसार न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनकुना गांव में निवासी उमाशंकर की 10 वर्षीय बेटी सृष्टि घर में ही कपड़े सुखाने के लिए तार पर कपड़ा डालने गई थी. इसी दौरान पास रहे बिजली के दूसरे तार की चपेट में आकर चीखने चिल्लाने लगी. सृष्टि के चीखने की आवाज पर उसे बचाने पहुंचा उसका भाई विशाल (18) भी करंट की चपेट में आ गया. पुत्र को बचाने दौड़े उमाशंकर भी करंट की चपेट में आ गए. करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन तुरंत उन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां अस्पताल के चिकित्सकों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया. दो लोगों की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.

सदर सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि न्यूरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


यह भी पढ़ें- महाराजगंज में छात्रों ने छोड़ा मदरसा, बोले-जिन्हें नाम लिखना नहीं आता उन्हें शिक्षक बना दिया

पीलीभीत: न्यूरिया थाना क्षेत्र एक गांव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां तार पर कपड़ा सुखाने गई एक लड़की करंट की चपेट में आ गई. लड़की को बचाने दौड़े पिता-पुत्र भी करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


जानकारी के अनुसार न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनकुना गांव में निवासी उमाशंकर की 10 वर्षीय बेटी सृष्टि घर में ही कपड़े सुखाने के लिए तार पर कपड़ा डालने गई थी. इसी दौरान पास रहे बिजली के दूसरे तार की चपेट में आकर चीखने चिल्लाने लगी. सृष्टि के चीखने की आवाज पर उसे बचाने पहुंचा उसका भाई विशाल (18) भी करंट की चपेट में आ गया. पुत्र को बचाने दौड़े उमाशंकर भी करंट की चपेट में आ गए. करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन तुरंत उन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां अस्पताल के चिकित्सकों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया. दो लोगों की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.

सदर सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि न्यूरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


यह भी पढ़ें- महाराजगंज में छात्रों ने छोड़ा मदरसा, बोले-जिन्हें नाम लिखना नहीं आता उन्हें शिक्षक बना दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.