पीलीभीत: पूरनपुर थाना क्षेत्र के ककरुआ गांव में मंगलवार को खेत पर फसल की रखवाली कर रहे एक किसान पर सांड ने हमला कर दिया. इस दौरान किसान गंभीर रूप से हो गया. किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
पूरनपुर थाना क्षेत्र के ककरुआ गांव निवासी किसान मनोहर लाल मंगलवार सुबह खेत पर आवारा पशुओं से फसल की रखवाली करने पहुंचा था. मनोहर लाल खेत में आवारा सांड को भगाने लगा तो गुस्साए सांड ने किसान को दौड़ा लिया. सांड ने सींग में फंसाकर किसान को उठा-उठाकर पटकने लगा. किसान की चीख पुकार सुनकर आसपास के किसानों ने बमुश्किल सांड को भगाया.
यह भी पढ़ें- नहर में गिरा ट्रैक्टर, दो की मौत
इसके बाद सांड के हमले में घायल किसान मनोहर लाल को उन्होंने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल किसान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन मंगलवार देर शाम किसान मनोहर लाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप