पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद की एक ग्राम पंचायत में हो रहे घटिया निर्माण की शिकायत करना कंसल्टिंग इंजीनियर और वकील को भारी पड़ गया. आरोप है की शिकायत देखते ही विकास भवन के लिपिक और डीपीआरओ आगबबूला हो गए. शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने हंगामा कर रहे अधिवक्ता को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार वकील और कंसल्टिंग इंजीनियर हैं. अमित कुमार की मानें तो रम्मपूरा नाथू गांव में घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण की शिकायत लेकर बुधवार को वह विकास भवन स्थित डीपीआरओ सतीश कुमार के कार्यालय में आए थे. कार्यालय में वकील के साथ लिपिक संजय तोमर भी बैठे हुए थे. शिकायत देखते ही डीपीआरओ सतीश कुमार गालियां देने लगे.
जब उन्होंने विरोध किया तो लिपिक संजय तोमर और डीपीआरओ ने डस्टबिन से वकील पर हमला बोल दिया. इसके बाद वकील का हेलमेट छीनकर लिपिक संजय तोमर व डीपीआरओ सतीश कुमार ने उनके सिर पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गए. विकास भवन में वकील के साथ मारपीट किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर अधिवक्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई. हंगामा बढ़ता देख डीपीआरओ और लिपिक मौके से रफूचक्कर हो गए.
वकीलों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोपः वकील के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही तमाम अधिवक्ता विकास भवन में एकत्र हो गए. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट भी हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए. सिटी मजिस्ट्रेट के सामने वकीलों ने आरोप लगाया कि पीड़ित के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है, जो निंदनीय है. इस पूरे मामले में कार्रवाई होनी चाहिए.
विकास भवन भ्रष्टाचार का अड्डाः वकील धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि विकास भवन में अधिवक्ता के साथ मारपीट किया जाना बेहद गलत है. किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह कानून अपने हाथ में ले. विकास भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है, जहां मनमाने तरीके से सफाई कर्मचारियों को पोस्टिंग मिलती है.
सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई का दिय आश्वासनः घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम के निर्देश मिलते ही मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने मीडिया को बताया कि वकील के साथ मारपीट किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. वकील को मेडिकल के लिए भेजा गया है. शिकायत के आधार पर जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.