ETV Bharat / state

पीलीभीत: उर्वरक बिक्री केंद्र पर नदारद मिले सचिव, डीएम ने किया निलंबित - डीएम पुलकित खरे

पीलीभीत जिले में सोमवार को डीएम पुलकित खरे ने खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. इसी क्रम में औचक निरीक्षण के दौरान ललौरी खेड़ा समिति पर सचिव के न होने पर डीएम ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

etv bharat
खाद क्रय केंद्र
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 5:00 PM IST

पीलीभीतः खाद की कालाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे बेहद सख्त दिखाई दे रहे हैं. कालाबाजारी के चलते डीएम पुलकित खरे ने सोमवार को कई समितियों का निरीक्षण किया. इस दौरान ललौरी खेड़ा विकासखंड के साधन सहकारी समिति पर सचिव गायब मिले, जिसके बाद डीएम ने तत्काल प्रभाव से सचिव को किया निलंबित कर दिया.

प्रदेश में खाद की कालाबाजारी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त रुख अपनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को खाद की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ एनएसए जैसी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं जिले में भी खाद की कालाबाजारी की लगातार शिकायतें आ रहीं थी.

इसी क्रम में डीएम ने अचानक निरीक्षण के लिए ललौरीखेड़ा विकासखंड के साधन सहकारी समिति के उर्वरक बिक्री केंद्र पर पहुंचे, जहां पर साधन सहकारी समिति के सचिव कृष्ण कुमार चौहान कार्यालय का गोदाम बंद करके समिति पर अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद डीएम भड़क उठे और अनुपस्थित सचिव कृष्ण कुमार चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. डीएम की कार्रवाई के बाद ललौरी खेडा विकासखंड में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी देते हुए डीएम पुलकित खरे ने बताया कि जनपद पीलीभीत में खाद की कालाबाजारी बिलकुल नहीं होने पाएगी. इसको लेकर हमारे द्वारा ललौरी खेड़ा विकासखंड के एक उर्वरक केंद्र पर निरीक्षण किया गया, वहां पर सचिव गायब थे गोदाम और कार्यालय दोनों ही बंद थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए सचिव कृष्ण कुमार चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

पीलीभीतः खाद की कालाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे बेहद सख्त दिखाई दे रहे हैं. कालाबाजारी के चलते डीएम पुलकित खरे ने सोमवार को कई समितियों का निरीक्षण किया. इस दौरान ललौरी खेड़ा विकासखंड के साधन सहकारी समिति पर सचिव गायब मिले, जिसके बाद डीएम ने तत्काल प्रभाव से सचिव को किया निलंबित कर दिया.

प्रदेश में खाद की कालाबाजारी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त रुख अपनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को खाद की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ एनएसए जैसी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं जिले में भी खाद की कालाबाजारी की लगातार शिकायतें आ रहीं थी.

इसी क्रम में डीएम ने अचानक निरीक्षण के लिए ललौरीखेड़ा विकासखंड के साधन सहकारी समिति के उर्वरक बिक्री केंद्र पर पहुंचे, जहां पर साधन सहकारी समिति के सचिव कृष्ण कुमार चौहान कार्यालय का गोदाम बंद करके समिति पर अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद डीएम भड़क उठे और अनुपस्थित सचिव कृष्ण कुमार चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. डीएम की कार्रवाई के बाद ललौरी खेडा विकासखंड में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी देते हुए डीएम पुलकित खरे ने बताया कि जनपद पीलीभीत में खाद की कालाबाजारी बिलकुल नहीं होने पाएगी. इसको लेकर हमारे द्वारा ललौरी खेड़ा विकासखंड के एक उर्वरक केंद्र पर निरीक्षण किया गया, वहां पर सचिव गायब थे गोदाम और कार्यालय दोनों ही बंद थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए सचिव कृष्ण कुमार चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.