ETV Bharat / state

सभी सरकारी और निजी संस्थानों में लगाएं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टमः डीएम - Rainwater harvesting system

पीलीभीत में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने 'कैच द रेन' योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में जिलाधिकारी ने जल संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही सभी सरकारी और निजी संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए.

कार्यशाला में उपस्थित लोग
कार्यशाला में उपस्थित लोग
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 11:07 AM IST

पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे ने प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी परियोजना 'कैच द रेन' के तहत जिले के के सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के भवन में रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं. डीएम ने जल शक्ति अभियान 2021 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वो इस लक्ष्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.

जलसंरक्षण के लिए शपथ लेते विभागाध्यक्ष
जलसंरक्षण के लिए शपथ लेते विभागाध्यक्ष

जल सम्भरण विकास योजनाएं की जाएंगी तैयार

इस अभियान के अंतर्गत सरकारी इमारतों, पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम में रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किये जाएंगे. इस मौके पर जनपद मुख्यालय के जल निगम कार्यालय में जल शक्ति केन्द्र की स्थापना की गई. यह जल संरक्षण के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करेगा. डीएम ने कहा कि जल संरक्षण के लिए जल सम्भरण क्षेत्र विकास योजना और मनरेगा के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य कराया जाएगा. सभी पंचायतों में जीआईएस आधारित जल सम्भरण विकास योजनाएं तैयार की जाएंगी. जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को इसके लिए नोडल अधिकारी नामित किया है.


जिलाधिकारी ने जल संरक्षण के बारे में किया जागरूक

इस मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है. इसका संरक्षण करना हम सबका दायित्व है. 'कैच द रेन' जन जागरूकता के माध्यम से जल संरक्षण को बढ़ावा देने की योजना है. उन्होंने कहा कि आगामी माह में मनरेगा के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के लिए कार्य किए जाएंगे. इसकी माॅनीटिरिंग मुख्य विकास अधिकारी करेंगे.

पढ़ें: माया किसी को मुफ्त में टिकट नहीं देतीं : मेनका गांधी

जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग अपने सरकारी भवनों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के भवनों में जल संरक्षण के लिए रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण सुनिश्चित करेंगे. इन कामों की लगातार समीक्षा भी की जाएगी. यदि रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं मिनले पर संबंधित विभाग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. आयोजित कार्यशाला के दौरान जल संरक्षण के संबंध में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों को शपथ दिलाई.

पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे ने प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी परियोजना 'कैच द रेन' के तहत जिले के के सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के भवन में रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं. डीएम ने जल शक्ति अभियान 2021 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वो इस लक्ष्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.

जलसंरक्षण के लिए शपथ लेते विभागाध्यक्ष
जलसंरक्षण के लिए शपथ लेते विभागाध्यक्ष

जल सम्भरण विकास योजनाएं की जाएंगी तैयार

इस अभियान के अंतर्गत सरकारी इमारतों, पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम में रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किये जाएंगे. इस मौके पर जनपद मुख्यालय के जल निगम कार्यालय में जल शक्ति केन्द्र की स्थापना की गई. यह जल संरक्षण के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करेगा. डीएम ने कहा कि जल संरक्षण के लिए जल सम्भरण क्षेत्र विकास योजना और मनरेगा के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य कराया जाएगा. सभी पंचायतों में जीआईएस आधारित जल सम्भरण विकास योजनाएं तैयार की जाएंगी. जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को इसके लिए नोडल अधिकारी नामित किया है.


जिलाधिकारी ने जल संरक्षण के बारे में किया जागरूक

इस मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है. इसका संरक्षण करना हम सबका दायित्व है. 'कैच द रेन' जन जागरूकता के माध्यम से जल संरक्षण को बढ़ावा देने की योजना है. उन्होंने कहा कि आगामी माह में मनरेगा के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के लिए कार्य किए जाएंगे. इसकी माॅनीटिरिंग मुख्य विकास अधिकारी करेंगे.

पढ़ें: माया किसी को मुफ्त में टिकट नहीं देतीं : मेनका गांधी

जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग अपने सरकारी भवनों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के भवनों में जल संरक्षण के लिए रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण सुनिश्चित करेंगे. इन कामों की लगातार समीक्षा भी की जाएगी. यदि रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं मिनले पर संबंधित विभाग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. आयोजित कार्यशाला के दौरान जल संरक्षण के संबंध में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों को शपथ दिलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.