ETV Bharat / state

शिकायतें और लापरवाही मिलने पर मंडलायुक्त ने धान क्रय केंद्र प्रभारी को भेजा जेल

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 10:04 PM IST

यूपी के पीलीभीत में मंडलायुक्त ने धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लापरवाही बरतने और शिकायत मिलने पर एक केंद्र प्रभारी को पुलिस बुलाकर जेल भेज दिया.

मंडलायुक्त ने धान क्रय केंद्र प्रभारी को भेजा जेल.
मंडलायुक्त ने धान क्रय केंद्र प्रभारी को भेजा जेल.

पीलीभीतः जिले के धान क्रय केंद्रों का शनिवार को मंडलायुक्त ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बीसलपुर मंडी में लापरवाही पाए जाने पर आरएफसी केंद्र प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मण्डलायुक्त ने जेल भेज दिया.

बता दें मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार द्वारा शनिवार को बीसलपुर मंडी पहुंचकर धान खरीद केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर धान लेकर आये किसानों से मण्डलायुक्त ने बातचीत की. किसानों से बातचीत के दौरान आरएफसी केन्द्र प्रभारी रमेश पाल की शिकायतें प्राप्त होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई. किसानों को अनावश्यक परेशान करने और और धान में गंध के कारण न तौलने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त ने तत्काल धान तौलने के निर्देश दिये. वहीं केन्द्र पर रमेश पाल की शिकायतों व कार्यों में लापरवाही के कारण तत्काल जेल भेजने के निर्देश दिये. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने केन्द्र प्रभारी को अपनी गिरफ्त में लेकर कोतवाली ले गई.

इसे भी पढ़ें-अब 20 अक्टूबर से शुरू होगी कांग्रेस की यात्रा, 18 को लखनऊ आएंगी प्रियंका


मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसान के धान बिक्री हेतु केन्द्र पर आये तो उनकी तौल मानक के अनुरूप सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से किसानों को न परेशान किया जाये और शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्रदान किया जाए. उन्होंने कहा कि हमारा सभी का दायित्व है कि छोटे से छोटे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ प्रदान किया जाये. उनको क्रय नीति के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये मानक के अनुरूप धान खरीद की जाये.

पीलीभीतः जिले के धान क्रय केंद्रों का शनिवार को मंडलायुक्त ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बीसलपुर मंडी में लापरवाही पाए जाने पर आरएफसी केंद्र प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मण्डलायुक्त ने जेल भेज दिया.

बता दें मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार द्वारा शनिवार को बीसलपुर मंडी पहुंचकर धान खरीद केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर धान लेकर आये किसानों से मण्डलायुक्त ने बातचीत की. किसानों से बातचीत के दौरान आरएफसी केन्द्र प्रभारी रमेश पाल की शिकायतें प्राप्त होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई. किसानों को अनावश्यक परेशान करने और और धान में गंध के कारण न तौलने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त ने तत्काल धान तौलने के निर्देश दिये. वहीं केन्द्र पर रमेश पाल की शिकायतों व कार्यों में लापरवाही के कारण तत्काल जेल भेजने के निर्देश दिये. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने केन्द्र प्रभारी को अपनी गिरफ्त में लेकर कोतवाली ले गई.

इसे भी पढ़ें-अब 20 अक्टूबर से शुरू होगी कांग्रेस की यात्रा, 18 को लखनऊ आएंगी प्रियंका


मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसान के धान बिक्री हेतु केन्द्र पर आये तो उनकी तौल मानक के अनुरूप सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से किसानों को न परेशान किया जाये और शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्रदान किया जाए. उन्होंने कहा कि हमारा सभी का दायित्व है कि छोटे से छोटे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ प्रदान किया जाये. उनको क्रय नीति के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये मानक के अनुरूप धान खरीद की जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.