पीलीभीत: थाना बिलसंडा में एक दारोगा द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें दरोगा फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर युवक से रुपयों की सौदेबाजी करता हुआ नजर आ रहा है. वायरल वीडियो पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
बता दें कि पीलीभीत पुलिस अपने कारनामों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. थाना बिलसंडा पर तैनात दरोगा के फाइनल रिपोर्ट में चार्ज सीट लगाने के लिए सौदेबाजी करते हुए वीडियो सामने आया है. वायरस वीडियो में दरोगा फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए कह रहे हैं कि "अगर रुपये नहीं दिए तो फाइनल रिपोर्ट लगाई जाएगी, 30 हजार दे दिए तो चार्जशीट लगा दूंगा." युवक द्वारा इतने रुपये ना देने पर दरोगा सौदेबाजी की बात कर रहा, जिस पर पास ही खड़े युवक ने वीडियो बना लिया. यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो तीन महीने से ज्यादा पुराना है.
एसपी ने लिया संज्ञान, दरोगा को किया सस्पेंड
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी जयप्रकाश यादव ने तत्काल प्रभाव से सौदेबाजी करने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि वीडियो पुराना है, लेकिन इस तरह की सौदेबाजी करना बेहद ही गलत है. जानकारी होते ही तत्काल प्रभाव से सौदेबाजी करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. इस तरह भ्रष्टाचार करने वालों को ऐसे ही सस्पेंड किया जाएगा.