ETV Bharat / state

शौच के लिए गई किशोरी के साथ गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, शोर मचाने पर मुंह में ठूंसा कपड़ा - बलात्कार की घटना

पीलीभीत में खेत में शौच करने गई किशोरी के साथ गांव के ही रहने वाले युवक ने जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया.

Etv Bharat
किशोरी के साथ दुष्कर्म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 6:29 PM IST

पीलीभीत: जिले में खेत में शौच करने गई 16 वर्षीय किशोरी को गांव के ही रहने वाले एक युवक ने खेत में ही खींचकर उसके साथ रेप किया. जब किशोरी ने खुद के बचाव के लिए शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. थाना अध्यक्ष का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होगा.

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने युवक ने बरखेड़ा थाना पुलिस को बुधवार को तहरीर दी. जिसमें में बताया कि 27 अगस्त को उसकी नाबालिग बेटी घर से कुछ ही दूरी पर स्थित गन्ने के खेत में शौच के लिए गई थी. इस दौरान गांव का ही रहने वाला अभिषेक मौके पर जा पहुंचा और बेटे को अकेला देखकर खेत में ही दबोच लिया. इसके बाद उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान बेटी ने खुद के बचाव के लिए जब शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. वहीं, जब खेत में कुछ लोग के आने की आहट मिली तो आरोपी मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़े-Rape in Aligarh: पड़ोसी युवक ने खेत में किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, परिजनों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा

पुलिस को दी तहरीर में बताया गया कि पीड़ित किशोरी ने घर पहुंच कर रोते हुए अपने परिवार के लोगों को पूरी वारदात बताई. घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया है. बरखेड़ा थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह परमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़े-शर्मनाक! कानपुर देहात में चाचा ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म

पीलीभीत: जिले में खेत में शौच करने गई 16 वर्षीय किशोरी को गांव के ही रहने वाले एक युवक ने खेत में ही खींचकर उसके साथ रेप किया. जब किशोरी ने खुद के बचाव के लिए शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. थाना अध्यक्ष का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होगा.

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने युवक ने बरखेड़ा थाना पुलिस को बुधवार को तहरीर दी. जिसमें में बताया कि 27 अगस्त को उसकी नाबालिग बेटी घर से कुछ ही दूरी पर स्थित गन्ने के खेत में शौच के लिए गई थी. इस दौरान गांव का ही रहने वाला अभिषेक मौके पर जा पहुंचा और बेटे को अकेला देखकर खेत में ही दबोच लिया. इसके बाद उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान बेटी ने खुद के बचाव के लिए जब शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. वहीं, जब खेत में कुछ लोग के आने की आहट मिली तो आरोपी मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़े-Rape in Aligarh: पड़ोसी युवक ने खेत में किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, परिजनों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा

पुलिस को दी तहरीर में बताया गया कि पीड़ित किशोरी ने घर पहुंच कर रोते हुए अपने परिवार के लोगों को पूरी वारदात बताई. घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया है. बरखेड़ा थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह परमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़े-शर्मनाक! कानपुर देहात में चाचा ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.