पीलीभीतः जिले में बाघों के आंतक से ग्रामीण दहशत में हैं. आए दिन ये किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे है. बुधवार को भी एक किसान को बाघ ने अपना निवाला बना लिया. खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गए और वन विभाग की चौकी का घेराव करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी घंटों तक वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.
दरअसल, कलीनगर तहसील क्षेत्र के रानीगंज गांव के रहने वाले लालता प्रसाद बुधवार सुबह धान की रोपाई के लिए खेत में पानी भरने गए थे. उनके साथ उनका भाई भी था. लालता पंपिंग सेट चलाने के बाद खेत की मेड़ पर बैठ गए. तभी जंगल से निकले बाघ ने उन पर हमला कर दिया. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर ट्रैक्टर चला रहा लालता का भाई चीखें सुनकर खेत की ओर दौड़ा. वहां बाघ देखकर वह घबरा गया. वह भागकर गांव पहुंचा और अन्य लोगों को इसकी सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गया. वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. लेकिन, जब घंटों तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों खेत की ओर बढ़े. तब तक बाघ जंगल की ओर निकल गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने माधोटांडा पीलीभीत मार्ग पर जाम लगा दिया और वन विभाग की चौकी के सामने धरने पर बैठ गए. वहीं, सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने कहा कि खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ के हमले का मामला संज्ञान में आया है. मौके पर स्टाफ को भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः Murder in Agra: आगरा में सिपाही की पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, ससुर गिरफ्तार