पीलीभीत : जिले में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की.
हथियार भी बरामद : गुरुवार सुबह मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पूरनपुर थाना पुलिस सचेत हो गई. महदिया जंगल के पास से चार अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. चारों बदमाश शेरपुर के रहने वाले रिजवान, जाबिर, दिलशाद और इरशाद के रूप में हुई है. चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचे व दो गोवंशीय पशु, गोकशी में प्रयुक्त किए जाने वाले हथियार बरामद किए हैं.
पुलिस को देखते ही आरोपियों ने की फायरिंग : सीओ आलोक सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जब मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान रिजवान के पैर में गोली लग गई. इसके पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बाकी तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने बदमाशों को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया. पुलिस ने बताया पकड़े चार बदमाशों मे से दो पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
यह भी पढ़ें : मुठभेड़ में 25 हजार इनामी शातिर चोर को लगी पुलिस को गोली, कई मुकदमों में था वांछित
6 साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया रेप, पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार