पीलीभीत: जनपद में 8 साल के बच्चे के ऊपर 11000 किलो वाट वोल्टेज की बिजली का तार गिर गया. तार की चपेट में आने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया था. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं इस मामले में गांव वालों ने विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नवादिया धनेश में बाजार से होकर गुजर रही 11000 किलोवाट वोल्टेज का तार पिछले कई दिनों से जर्जर अवस्था में लटक रहा था. सोमवार की दोपहर जर्जर अवस्था में तार टूटकर नीचे खेल रहे 8 साल के बच्चे आयुष के ऊपर गिर गया.
तार की चपेट में आने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया. बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गांव वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के आला अधिकारियों को बार-बार शिकायत कर अवगत कराया जाता रहा है कि हाईटेंशन लाइन के तार जर्जर अवस्था में झूल रहे हैं. इससे किसी बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है. वहीं अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज इतना बड़ा हादसा हो गया है. तार की चपेट में आने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया. फिलहाल बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.