ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस: पीलीभीत जिले में साल भर के भीतर लगाए जाएंगे 23,87,190 पेड़ - पीलीभीत टाइगर रिजर्व

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी के तहत सीएम योगी के आदेश पर पीलीभीत जिले में साल भर में कुल 23,87,190 वृक्ष लगाए जाएंगे. इसके लिए सभी विभागों को वृक्षारोपण की जिम्मेदारी दी गई है.

पीलीभीत जिले में पूरे साल लगाए जाएंगे 23,87,190 पेड़
पीलीभीत जिले में पूरे साल लगाए जाएंगे 23,87,190 पेड़
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 3:02 PM IST

पीलीभीत: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीएम योगी के आदेश पर जिले में इस साल कुल 23,87,190 पेड़ लगाए जाने हैं. पेड़ लगाने का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित रखना है.

वृक्षारोपण की मिली जिम्मेदारी
हिमालय की तलहटी में बसा पीलीभीत जिला अपनी हरियाली को लेकर विशेष पहचान रखता है. साथ ही पीलीभीत में टाइगर रिजर्व जैसा एक बड़ा भाग हरियाली से भरपूर है. वहीं सीएम योगी के आदेश पर पीलीभीत में पूरे वर्ष 23,87,190 पौधे लगाए जाने हैं, जिससे जिले की हरियाली में इजाफा हो और पर्यावरण साफ सुरक्षित एवं संरक्षित रह सके. सभी विभागों को वृक्षारोपण की जिम्मेदारी दे दी गई है.

विभिन्न विभाग निम्नलिखित हैं-

विभागवृक्षारोपण की जिम्मेदारी
सहकारिता विभाग6,300
उद्योग विभाग10,400
ऊर्जा विभाग4,900
माध्यमिक शिक्षा विभाग3,170
बेसिक शिक्षा विभाग3,170
प्राविधिक शिक्षा विभाग6,600
उच्च शिक्षा विभाग25,200
श्रम विभाग4,100
स्वास्थ्य विभाग10,500
परिवहन विभाग4,100
रेलवे विभाग20,300
रक्षा विभाग8,800
उद्यान विभाग9,6400
गृह विभाग8,800

सीएम योगी का आदेश
सामाजिक वानिकी के डीएफओ व वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि विशेष अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कई करोड़ों पेड़ लगाए जाने हैं, जिसमें पीलीभीत जिले में 23,87,190 पेड़ पौधे रोपित किए जायेंगे. इसी की भांति पिछले साल भी 20 लाख से अधिक पौधे रोपित किए गए थे.

पीलीभीत: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीएम योगी के आदेश पर जिले में इस साल कुल 23,87,190 पेड़ लगाए जाने हैं. पेड़ लगाने का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित रखना है.

वृक्षारोपण की मिली जिम्मेदारी
हिमालय की तलहटी में बसा पीलीभीत जिला अपनी हरियाली को लेकर विशेष पहचान रखता है. साथ ही पीलीभीत में टाइगर रिजर्व जैसा एक बड़ा भाग हरियाली से भरपूर है. वहीं सीएम योगी के आदेश पर पीलीभीत में पूरे वर्ष 23,87,190 पौधे लगाए जाने हैं, जिससे जिले की हरियाली में इजाफा हो और पर्यावरण साफ सुरक्षित एवं संरक्षित रह सके. सभी विभागों को वृक्षारोपण की जिम्मेदारी दे दी गई है.

विभिन्न विभाग निम्नलिखित हैं-

विभागवृक्षारोपण की जिम्मेदारी
सहकारिता विभाग6,300
उद्योग विभाग10,400
ऊर्जा विभाग4,900
माध्यमिक शिक्षा विभाग3,170
बेसिक शिक्षा विभाग3,170
प्राविधिक शिक्षा विभाग6,600
उच्च शिक्षा विभाग25,200
श्रम विभाग4,100
स्वास्थ्य विभाग10,500
परिवहन विभाग4,100
रेलवे विभाग20,300
रक्षा विभाग8,800
उद्यान विभाग9,6400
गृह विभाग8,800

सीएम योगी का आदेश
सामाजिक वानिकी के डीएफओ व वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि विशेष अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कई करोड़ों पेड़ लगाए जाने हैं, जिसमें पीलीभीत जिले में 23,87,190 पेड़ पौधे रोपित किए जायेंगे. इसी की भांति पिछले साल भी 20 लाख से अधिक पौधे रोपित किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.