पीलीभीत: जिले में 2 दिन पहले एक सरदार की पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसमें पुलिस ने जिस पक्ष को पीड़ित बनाया, अब उस पीड़ित पक्ष का ही पहले दबंगई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो कि पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. फिलहाल पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
मारपीट का वीडियो वायरल
मामला जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र का है. 2 दिन पहले अमरिया क्षेत्र के रहने वाले हीरा सिंह की पिटाई उसके ही मित्र रंजीत सिंह ने खुलेआम की थी. जिस पर रंजीत सिंह ने हीरा सिंह की पगड़ी उतारकर जमकर मारपीट की थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस पर पीलीभीत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. रंजीत सिंह के गिरफ्तार होते ही रंजीत सिंह के परिजनों ने एसपी पीलीभीत जयप्रकाश यादव से मुलाकात की. जिस पर पूरा मामला पुलिस अधीक्षक को बताया.
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले हीरा सिंह ने रंजीत सिंह को भारी भरकम धनराशि दी थी. लेकिन हीरा सिंह धनराशि वापस नहीं कर रहा था. जिसपर रंजीत सिंह हीरा सिंह के घर पैसे मांगने गया था. हीरा सिंह ओर उसके परिवार जनों ने रंजीत सिंह को जमकर घर के अंदर बंद करके मारा था. इससे आहत होकर रंजीत सिंह ने 2 दिन पहले हीरा सिंह के साथ जमकर मारपीट की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. लेकिन पहले दबंगई हीरा सिंह और उसके परिवार ने की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, जिस पर पुलिस गहनता से छानबीन करने में जुट गई है.
पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी पक्ष को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन आरोपी पक्ष के गिरफ्तार होते ही आरोपी के परिवारजनों ने एक वीडियो और दिखाया. इसमें पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष को अपने घर में बंद करके जमकर पीटा था. जिससे आरोपी पक्ष ने 2 दिन पहले पिटाई कर दी थी. फिलहाल दोनों पक्ष को लगातार सुना जा रहा है, और पुलिस कार्रवाई कर रही है. आगे भी निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.
-जयप्रकाश यादव, पुलिस अधीक्षक