पीलीभीतः जिले में बिन दुल्हन के बारात वापस लौटने का मामला सामने आया है. बाराती ज्यादा पहुंचने पर लड़की ने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद लड़के वालों ने लड़की के घरवालों के साथ जमकर मारपीट की. तमाम रिश्तेदारों के लाख मनाने पर भी दुल्हन नहीं मानी और शादी से लगातार इनकार करती रही, जिस पर बराती बिना दुल्हन के ही वापस लौट गए. यह शादी पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है.
दूल्हे पक्ष की खूब हुई खातिरदारी
मामला बिलसंडा थाना क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले आसाराम की बेटी कमला देवी की शादी शाहजहांपुर के रहने वाले मुकेश कुमार के साथ तय हुई थी. शादी में यह भी तय हुआ था कि कोरोना गाइडलाइन में ज्यादा बाराती अलाउ नहीं है. इसलिए 50 बाराती ही आना है, लेकिन मुकेश कुमार 200 लोगों को लेकर पहुंच गया. इस बात पर लड़की के पिता आसाराम ने एतराज जरूर जताया, लेकिन अपनी लड़की के खातिर दूल्हे पक्ष के लोगों के मान-सम्मान में कमी नहीं की.
शराब के नशे में बारातियों ने मचाया हंगामा
आरोप है कि इतना सब होने के बावजूद दूल्हे मुकेश कुमार के साथ आए लोग शराब के नशे में हुड़दंग करने लगे और दुल्हन के बाबा, फूफा और बुआ के साथ मारपीट की. इसके बाद दुल्हन कमला देवी ने शादी से इनकार कर दिया. लोगों ने कमला को काफी समझाया, लेकिन कमला नहीं मानी. कमला का कहना है कि दूल्हा पक्ष इज्जतदार नहीं है, मेरी क्या इज्जत करेंगे. शादी से पहले 50 बराती लाने की बात हुई थी, लेकिन लड़के पक्ष वाले 200 बाराती ले आए. इसके बावजूद मेरे पिता ने पूरा सम्मान किया. मेरे परिवार वालों से मारपीट की. इसलिए मैंने शादी से इनकार कर दिया.
बिन दुल्हन लौटी बारात
दुल्हन के पिता आसाराम ने बताया कि शादी तय होते समय यह बात तय हुई थी कि कोरोना वायरस के चलते ज्यादा लोग शादी में नहीं आ सकते. इसलिए 50 लोगों की आने की बात तय हुई थी. इसके बावजूद 200 लोग आ गए. नशे में जमकर हंगामा काटा और मारपीट भी की. इस वजह से मेरी बेटी ने शादी करने से इन्कार कर दिया और बारात वापस चली गई.