पीलीभीत: जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. झगड़े में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष
मामला जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर का है. यहां कब्रिस्तान में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. प्रथम पक्ष का आरोप है कि गांव के ही इकराम, फरीद, इरफान, इस्लाम और नजाकत सहित अन्य कई लोगों ने कब्रिस्तान में कूड़ा डालने से मना किया तो लाठी डंडे लेकर गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
हमले में दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें तकरीबन 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में 9 की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत: कोचिंग जाते समय बच्चों को दिखा बाघ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल