पीलीभीत : कलीनगर तहसील में गेहूं खरीद सेंटर से किसानों से जबरदस्ती रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. मामले पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अविनाश बाजपेयी ने कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
ऑडियो में सेंटर संचालक विजेंदर सिंह किसान घासीराम से कह रहा है कि बिना किसी खर्च के कोई भी तौल नहीं हो सकती. वहीं घासीराम सेंटर संचालक विजेंदर सिंह से कह रहा है कि आज तक गेंहू तौल के लिए कोई पैसा नहीं दिया.
गेंंहू की खरीद में धांधली
- कलीनगर तहसील में गेंहू खरीद में हो रहा फर्जीवाड़ा.
- गेहूं खरीद सेंटर संचालक किसानों से लेते हैं रिश्वत.
- सेंटर संचालक कॉल पर किसान से मांग रहा है रिश्वत.
वायरल ऑडियो के तहत जांच बैठा दी है और सेंटर संचालक विजेंदर सिंह को जांच के लिए बुलाया गया है.
अविनाश बाजपेयी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी