ETV Bharat / state

गेंहू खरीद में धांधली, किसानों से मांगी जा रही रिश्वत का ऑडियो हुआ वायरल - farmers of up

पीलीभीत के कलीनगर तहसील में गेंहू सेंटर संचालक और किसान की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गेंहू सेंटर संचालक किसान से रिश्वत मांग रहा है. मामले की भनक लगते ही जिला खाद्य एवं विपडन अधिकारी अविनाश बाजपेयी ने जांच के आदेश दिए हैं.

गेंंहू की कालाबाजारी.
author img

By

Published : May 5, 2019, 8:04 AM IST


पीलीभीत : कलीनगर तहसील में गेहूं खरीद सेंटर से किसानों से जबरदस्ती रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. मामले पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अविनाश बाजपेयी ने कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

गेंंहू की कालाबाजारी.

ऑडियो में सेंटर संचालक विजेंदर सिंह किसान घासीराम से कह रहा है कि बिना किसी खर्च के कोई भी तौल नहीं हो सकती. वहीं घासीराम सेंटर संचालक विजेंदर सिंह से कह रहा है कि आज तक गेंहू तौल के लिए कोई पैसा नहीं दिया.

गेंंहू की खरीद में धांधली

  • कलीनगर तहसील में गेंहू खरीद में हो रहा फर्जीवाड़ा.
  • गेहूं खरीद सेंटर संचालक किसानों से लेते हैं रिश्वत.
  • सेंटर संचालक कॉल पर किसान से मांग रहा है रिश्वत.


वायरल ऑडियो के तहत जांच बैठा दी है और सेंटर संचालक विजेंदर सिंह को जांच के लिए बुलाया गया है.
अविनाश बाजपेयी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी


पीलीभीत : कलीनगर तहसील में गेहूं खरीद सेंटर से किसानों से जबरदस्ती रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. मामले पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अविनाश बाजपेयी ने कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

गेंंहू की कालाबाजारी.

ऑडियो में सेंटर संचालक विजेंदर सिंह किसान घासीराम से कह रहा है कि बिना किसी खर्च के कोई भी तौल नहीं हो सकती. वहीं घासीराम सेंटर संचालक विजेंदर सिंह से कह रहा है कि आज तक गेंहू तौल के लिए कोई पैसा नहीं दिया.

गेंंहू की खरीद में धांधली

  • कलीनगर तहसील में गेंहू खरीद में हो रहा फर्जीवाड़ा.
  • गेहूं खरीद सेंटर संचालक किसानों से लेते हैं रिश्वत.
  • सेंटर संचालक कॉल पर किसान से मांग रहा है रिश्वत.


वायरल ऑडियो के तहत जांच बैठा दी है और सेंटर संचालक विजेंदर सिंह को जांच के लिए बुलाया गया है.
अविनाश बाजपेयी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी

Intro:( वायरल ऑडियो up desk मेल पर )

पीलीभीत में चल रही गेहूं खरीदा काला कारनामा आया सामने

सेंटरो पर हो रही गेंहू खरीद पर सेंटर संचालक किसानों से कर रहे अवैध रूप से उगाही

सेंटर संचालक किसानों से उगाही कर अपनी जेब कर रहे गर्म

पीलीभीत कलीनगर तहसील में गेहूं केंद्र प्रभारी का किसान से जबरदस्ती उगाही करने का ऑडियो वायरल


ऑडियो में कलीनगर के केंद्र प्रभारी विजेंद्र सिंह किसान से खुलेआम मांग रहा रिश्वत

केंद्र प्रभारी विजेंद्र सिंह ने की किसान घासीराम से मांगी रिश्वत

वायरल हो रहे वीडियो पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने दिए जांच के आदेश


Body:पीलीभीत की कलीनगर तहसील में गेहूं खरीद सेंटर से किसानों से जबरदस्ती वाली करने का एक मामला सामने आया है जिसमें गेहूं खरीद सेंटर संचालक एक किसान से ऑडियो में जबरदस्ती रिश्वत मांग रहा है जिस पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अविनाश बाजपेई ने कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं

आपको बता दे जिले सहित पूरे प्रदेश में गेंहू खरीद हो रही है, जिसमे सरकार की मंशा है कि किसान को उसकी मेहनत का पीरा फायदा हो और उसके गेंहू की अच्छी खरीद हो सके लेकिन पीलीभीत में आधिकारि का रवैया के चलते यहां का किसान सेंटर संचालकों की भेंट चढ़ते जा रहे हैं,कलीनगर तहसील में हो गेंहू खरीद में फर्जीवाड़ा धड़ल्ले से हो रहा है, आज गेंहू खरीद में फर्जीवाड़ा का एक मामला सामने आया है जिसमे एक किसान से उसका गेंहू की तौल के लिए सेंटर संचालक अलग से फायदा कर अपनी जेब गर्म करने के लिए कॉल पर जबरजस्ती दबाव बना रहा है,
आडियो में सेंटर संचालक विजेंदर सिंह ने किसान घासीराम से कहता रहा कि बिना किसी खर्च के कोई भी तौल नही हो सकती, वहीं दूसरी और किसान घासीराम विजेंद्र सिंह से कहता रहा कि मैंने आज तक गेंहू तौल के लिए आज तक कुछ नही दिया लेकिन विजेंदर सिंह किसी भी तरह से नही माना


Conclusion:वायरल हो रहे ऑडियो पर जिला खाद्य एवं विपडन अधिकारी अविनाश बाजपेयी ने बताया कि हा मेरे संज्ञान में आया है मैने वायरल हो रहे ऑडियो के तहत जांच बैठाल दी है, ओर सेंटर संचाल विजेंदर सिंह को जांच के लिए बुलाया गया है

बाइट- जिला खाद्य एवं विपडन अधिकारी अविनाश बाजपेयी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.