पीलीभीत: ब्लॉक परिसर में ही प्रधान पति के साथ मारपीट कर सुर्खियों में आए एपीओ पर प्रधानों के भारी रोष के चलते आखिरकार स्थानांतरण की कार्रवाई की गई है. विवादित एपीओ को पूरनपुर से हटाकर अमरिया भेजा गया है.
दरअसल बीते दिनों पीलीभीत के पूरनपुर में तैनात एपीओ आदर्श कुमार व पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुन्नापुर टांडा गांव के प्रधान पति धर्मपाल वर्मा के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान पति ने एपीओ पर तमाम संगीन आरोप लगाए थे. हालांकि, पूरे मामले में मारपीट के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया था.
प्रधानों ने एपीओ को हटाने की मांग:एपीओ पर तमाम संगीन आरोप लगाने के बाद प्रधानों ने एकजुट होकर ब्लॉक परिसर में तालाबंदी करते हुए एपीओ को हटाने की मांग की थी. इस पूरे मामले में स्थानीय विधायक बाबूराम पासवान ने प्रधानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को आश्वासन देकर शांत कराया था. गुरुवार को विवादित एपीओ आदर्श वर्मा को पूरनपुर से हटाकर अमरिया स्थानांतरित कर दिया गया है. तो, वही अमरिया में तैनात शुभम सक्सेना को पूरनपुर एपीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूरे मामले की पुष्टि पीलीभीत के सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की है.
यह भी पढे़ं:प्रधान पति पर हमला, मां बेटी की जान बचाना पड़ा भारी
पीलीभीत में हटाए गए प्रधान पति के साथ मारपीट करने वाले एपीओ - fight with pradhan husband In Pilibhit
पीलीभीत में प्रधान पति के साथ मारपीट करने वाले एपीओ को पूरनपुर से हटा कर अमरिया भेज दिया गया है. कुछ दिन पहले प्रधानपति और एपीओ का विवाद चर्चा में आया था.
पीलीभीत: ब्लॉक परिसर में ही प्रधान पति के साथ मारपीट कर सुर्खियों में आए एपीओ पर प्रधानों के भारी रोष के चलते आखिरकार स्थानांतरण की कार्रवाई की गई है. विवादित एपीओ को पूरनपुर से हटाकर अमरिया भेजा गया है.
दरअसल बीते दिनों पीलीभीत के पूरनपुर में तैनात एपीओ आदर्श कुमार व पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुन्नापुर टांडा गांव के प्रधान पति धर्मपाल वर्मा के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान पति ने एपीओ पर तमाम संगीन आरोप लगाए थे. हालांकि, पूरे मामले में मारपीट के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया था.
प्रधानों ने एपीओ को हटाने की मांग:एपीओ पर तमाम संगीन आरोप लगाने के बाद प्रधानों ने एकजुट होकर ब्लॉक परिसर में तालाबंदी करते हुए एपीओ को हटाने की मांग की थी. इस पूरे मामले में स्थानीय विधायक बाबूराम पासवान ने प्रधानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को आश्वासन देकर शांत कराया था. गुरुवार को विवादित एपीओ आदर्श वर्मा को पूरनपुर से हटाकर अमरिया स्थानांतरित कर दिया गया है. तो, वही अमरिया में तैनात शुभम सक्सेना को पूरनपुर एपीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूरे मामले की पुष्टि पीलीभीत के सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की है.
यह भी पढे़ं:प्रधान पति पर हमला, मां बेटी की जान बचाना पड़ा भारी