पीलीभीतः पूरनपुर थाने से कुछ ही दूरी पर शुक्रवार को एक अधिवक्ता ने अपनी पत्नी की बीच सड़क पर पिटाई कर दी. सरेआम महिला की पिटाई का वीडियों अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है. घटना की संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
जानकारी के अनुसार, घटना पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तहसील रोड पर की बताई जा रही है. यहां शुक्रवार को बीच सड़क पर नरेश माइकल नाम के अधिवक्ता ने अपनी पत्नी सोनम की सरेआम पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों की मानें तो अधिवक्ता अपनी एक क्लाइंट को साथ जा रहा थे. इसी दौरान उसकी पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद देखते ही देखते अधिवक्ता ने अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया.
घटना के बाद आरोपी अधिवक्ता नरेश माइकल की पत्नी सोनम ने पूरनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. पत्नी का आरोप है कि पति की पहले शादी हो चुकी है लेकिन धोखाधड़ी कर उससे दोबारा मंदिर में शादी रचाई. अब जब वह खर्चे की डिमांड करती है तो उसका पति मारपीट करता है. पूरनपुर सीओ ज्योति यादव ने बताया घटना का वीडियो वायरल होने के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः बीटेक की छात्रा से दुष्कर्म कर नहर की पटरी में फेंका, घर जाते समय बोलेरो से मांगी थी लिफ्ट