ETV Bharat / state

कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने पीटा, मामला दर्ज - sehramau uttari police station in pilibhit

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कच्ची शराब पकड़ने पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हमला कर दिया. हमले के बाद पुलिस की टीम किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकली. उपनिरीक्षक अमित कुमार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने पीटा
कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने पीटा
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 12:50 PM IST

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो चले हैं. इन पर अब पुलिस की सख्ती का असर भी नहीं पड़ रहा है. आलम यह है कि ये अब पुलिस पर भी हाथ उठाने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र का है, जहां मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस टीम को आरोपियों ने जमकर पीटा. अब इस पूरे मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात जिले के सेहरामऊ थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार मुखबिर की सूचना पर थाने की फोर्स के साथ कच्ची शराब पकड़ने गए थे. ग्राम रानीगंज के निवासी महेंद्र व रंजीत के घर कच्ची शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी. आरोपियों के घर पहुंचने पर जब पुलिस टीम ने आवाज लगाई तो दोनों आरोपी बाहर निकले और कच्ची शराब के बारे में पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस टीम को गाली देना शुरू कर दिया.

जब पुलिस टीम ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपी शोर मचाने लगे. जिसके बाद मौके पर कई ग्रामीण पहुंच गए. जिसके बाद आरोपियों ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस पर हमले में कई महिलाएं भी शामिल थी.

वरिष्ठ उप निरीक्षक बमुश्किल अपनी टीम के साथ मौके निकले. इस पूरे मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी गई. रविवार देर शाम वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार की तहरीर पर सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने रानीगंज के रहने वाले महेंद्र रंजीत वा राम गुनी समेत पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो चले हैं. इन पर अब पुलिस की सख्ती का असर भी नहीं पड़ रहा है. आलम यह है कि ये अब पुलिस पर भी हाथ उठाने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र का है, जहां मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस टीम को आरोपियों ने जमकर पीटा. अब इस पूरे मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात जिले के सेहरामऊ थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार मुखबिर की सूचना पर थाने की फोर्स के साथ कच्ची शराब पकड़ने गए थे. ग्राम रानीगंज के निवासी महेंद्र व रंजीत के घर कच्ची शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी. आरोपियों के घर पहुंचने पर जब पुलिस टीम ने आवाज लगाई तो दोनों आरोपी बाहर निकले और कच्ची शराब के बारे में पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस टीम को गाली देना शुरू कर दिया.

जब पुलिस टीम ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपी शोर मचाने लगे. जिसके बाद मौके पर कई ग्रामीण पहुंच गए. जिसके बाद आरोपियों ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस पर हमले में कई महिलाएं भी शामिल थी.

वरिष्ठ उप निरीक्षक बमुश्किल अपनी टीम के साथ मौके निकले. इस पूरे मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी गई. रविवार देर शाम वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार की तहरीर पर सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने रानीगंज के रहने वाले महेंद्र रंजीत वा राम गुनी समेत पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- यूपी पुलिस का कारनामा, मृतक और बुजुर्गों को किया शांतिभंग में पाबंद, भेजी नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.