ETV Bharat / state

पीलीभीत: पीएम मोदी का समर्थन करने पर काजी को जान से मारने की धमकी

शहर के एक काजी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने पर धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इसको लेकर काजी ने पुलिस में शिकायत की है. उनका कहना है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान का विरोध वो नहीं सहेंगे.

मीडिया से बात करते शहर काजी मौलाना जरताब रजा खां.
author img

By

Published : May 3, 2019, 3:02 PM IST

पीलीभीत: एक शहर काजी ने प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया. इस वजह से काजी के साथ मारपीट की गई है. आरोप है कि काजी को दरगाह में एक धमकी भरा पत्र दिया गया था. इस पत्र में अंजाम भुगतने को कहा गया है. इसकी शिकायत काजी ने पुलिस से की है.

मीडिया से बात करते शहर काजी मौलाना जरताब रजा खां.
  • मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फीलखाना का है.
  • शहर काजी मौलाना जरताब रजा खां ने पाकिस्तान का विरोध किया था.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदमों का समर्थन किया.

आरोप है कि इसी को लेकर धमकी दी जा रही है. पांच दिन पहले दरगाह पर एक धमकी भरा पत्र मिला था. फिर गुरूवार दोपहर 2 बजे अनजान नंबर से कॉल करके धमकाया गया. नंबर पुलिस अधिकारियों को दिया जा चुका है. हालांकि अभी तक कुछ पता नहीं लगा.

पीलीभीत: एक शहर काजी ने प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया. इस वजह से काजी के साथ मारपीट की गई है. आरोप है कि काजी को दरगाह में एक धमकी भरा पत्र दिया गया था. इस पत्र में अंजाम भुगतने को कहा गया है. इसकी शिकायत काजी ने पुलिस से की है.

मीडिया से बात करते शहर काजी मौलाना जरताब रजा खां.
  • मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फीलखाना का है.
  • शहर काजी मौलाना जरताब रजा खां ने पाकिस्तान का विरोध किया था.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदमों का समर्थन किया.

आरोप है कि इसी को लेकर धमकी दी जा रही है. पांच दिन पहले दरगाह पर एक धमकी भरा पत्र मिला था. फिर गुरूवार दोपहर 2 बजे अनजान नंबर से कॉल करके धमकाया गया. नंबर पुलिस अधिकारियों को दिया जा चुका है. हालांकि अभी तक कुछ पता नहीं लगा.

Intro:भाजपा की नीतियों का समर्थन करना शहर काजी को पड़ा भारी

कट्टरपंथियों ने शहर काजी को खामियाजा भुगतने की दी धमकी

पत्र में कहा ईद के पहले भुगतना होगा खामियाजा

पीलीभीत शहर के काजी है मौलाना जरताब रजा खा

5 दिन पहले मदरसे पर पत्र फेक कर डराने की की गई थी कोशिश

मदरसे पर फेंके गए पत्र में शहर काजी को मिली थी ईद से पहले खामियाजा भुगतने की धमकी

धमकी भरा पत्र मिलने पर शहर काजी ने शहर कोतवाली में कराया मुकदमा दर्ज

लिखित तहरीर मिलने के बाद शहर कोतवाल ने चार लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

मुकदमा दर्ज होने के बाद शहर काजी के पास इस बार आया धमकी भरा फोन

फोन से धमकी मिलने की वजह से शहर काजी ने जिला प्रशासन समेत पुलिस को एक बार फिर कराया अवगत


Body:पीलीभीत शहर कोतवाली क्षेत्र से एक शहर काजी द्वारा मोदी का समर्थन करने की वजह से धमकी भरा पत्र मिलने के साथ सदन के बरा फूल मिलने का एक मामला सामने आया है जिसमें 5 दिन पहले दरगाह पर हाजिरी देकर लौट रहे युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर मारपीट की थी हमलावर यूको ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आरोप लगा रहे थे जिस पर लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी साथ ही स्थान है हत्या के शहर काजी मौलाना जड़ता प्रजा का समय दो मौलाना को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी साथी मौलाना जरता प्रजा की दरगाह पर धमकी भरा पत्र भी फेका गया था जिसमें ईद से पहले शहर काजी को खामियाजा भुगतने की धमकी दी गई थी

मामला कुछ यूं है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फीलखाना निवासी तरबेज पुत्र तारिक ने पुलिस को तहरीर में बताया कि बुधवार रात दरगाह पर गए थे वहां पर मोहल्ला पंजाबियान के निवासी सोहेल शमसी समेत तीन लोग मौजूद थे वहां से लौटते वक्त रास्ते में उन्हें 4 लोगों ने रोक लिया कहने लगे कि लोकसभा चुनाव में तुमने और तुम्हारे लोगों ने भाजपा का समर्थन किया है इतना कहने के साथ मारपीट शुरू कर दी, आरोप में बताया की शहर काजी जरताब रजा खां और मौलाना हाफिज इसरार का नाम लेकर उन्हें मारने की भी धमकी दी, तरबेज किसी तरह खुद को बचा कर कर भेज घर भाग गया पीछे से आरोपी भी घर पर जा धमके और दोबारा पिटाई कर दी शोर सुनकर आसपास के लोगों में जमा होने पर आरोपी भाग गए इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज कर ली।



Conclusion:शहर काजी मौलाना जरताब रजा खा ने बताया उन्होंने जब से पाकिस्तान का विरोध किया है तब से उनको धमकियां मिल रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की ओर से आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों को देखते हुए उन्होंने भाजपा का समर्थन किया इसी को लेकर धमकी दी जा रही है पहले 5 दिन पहले दरगाह पर एक धमकी भरा पत्र मिला था फिर कल दोपहर 2:00 बजे अनजान नंबर से कॉल करके धमकाया गया जिस पर जिस नंबर से कॉल आई थी पुलिस अधिकारियों को दिया जा चुका है हालांकि अभी तक कुछ पता नहीं लगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.